Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: Sab Tv पर आने शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दिशा वकानी के जाने के बाद दयाबेन के किरदार को लेकर अब तक कई नाम सामने आए थे। पहले बताया जा रहा खा कि शो में ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ और ‘हमने ली शपथ’ की एक्ट्रेस विभूति शर्मा इस किरदार को करेंगे। हालांकि इस किरदार के लिए अब तक किसी भी एक्ट्रेस की एंट्री नहीं हुई और खबर आ रही है एक बार फिर से दिशा वकानी वापसी कर रही हैं। जी हां, स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिर दिशा वकानी ने दोबारा से इस भूमिका को अदा करने के लिए शोमेकर्स के साथ डील कर ली है। दर्शक दया बेन के किरदार को देखने के लिए न जाने कबसे इंतजार कर रहे थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिशा नवरात्रों के दौरान फिर से शो में वापसी करेंगी और दर्शकों को एंटरटेन कराएंगी। बताया जा रहा है कि दिशा कॉमेडी शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी के शो में काम करने के लिए मान गई हैं। शो मेकर्स ने कॉन्ट्रेक्ट पर दिशा के साइन ले लिए हैं।
गौरतलब है कि दिशा ने 2017 में अपने पहले बेटी को जन्म दिया था तब उन्होंने शो छोड़ा। अब उनकी बेटी दो साल की हो चुकी है। मां बनने के बाद लंबे वक्त तक वह मैटरनिटी लीव पर थीं और उसके बाद जब शो मेकर्स ने उन्हें वापसी के लिए कहा तो दिशा ने कुछ अपनी शर्तें रखीं थी। उस दौरान शो के प्रोड्यूसर दिशा की टर्म्स एंड कंडीशन मानने के लिए तैयार नहीं हुए थे, जिसके चलते उन्होंने शो में आना मुनासिब नहीं समझा।
उन्होंने तमाम इंटरव्यू में भी बताया था कि वह शो मेकर्स उनसे लगातार संपर्क कर रहे हैं लेकिन वह लौट नहीं रहीं। असित ने भी तमाम इंटरव्यू में यही कहा कि वह किसी और को दाय के किरदार के लिए रिप्लेस करेंगे। हालांकि दर्शक को ध्यान में रखते हुए असित फिर से दिशा को दया के लिए वापस ले आए।

