Sab Tv के धारावाहिक शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में रिपोर्टर रीटा के किरदार में दिखने वाली टीवी एक्ट्रेस प्रिया अहूजा (priya ahuja) मां बन गई हैं। इस बात की जानकारी खुद प्रिया ने अपने सोशल अकाउंट पर पोस्ट कर दी है। प्रिया ने फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने न्यू बॉर्न बेबी की एक झलक दिखलाई है। प्रिया ने रविवार को एक बेटे को जन्म दिया है लेकिन फैंस के साथ उन्होंने यह खुशखबरी मां बनने के चार दिन बाद दी है। बेटे की छोटी सी झलक पेश करते हुए प्रिया ने तस्वीर में एक बहुत खूबसूरत कैप्शन भी दिया है।
उन्होंने लिखा, ”हमारा घर इन दो कदमों की वजह से और बढ़ गया है.. एक बेबी बॉय, हम खुशी से फूले नहीं समाए हैं.. 27 नवंबर को इस नन्हे एंजल के आने की बात बताते हुए काफी खुशी हो रही है।’ प्रिया द्वारा शेयर की गई इस फोटो में उनके बेटे का केवल पैर ही दिख रहे हैं।
प्रिया के अलावा उनके पति ने भी अपने बेटे की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस तस्वीर में बच्चे ने हाथ में उनकी उंगली पकड़ रखी है। तस्वीर एक पिता और बेटे की बॉन्डिंग को बयां करती है। बता दें कि अगस्त में प्रिया ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सोशल मीडिया पर दी थी। वह अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बेबी बंप के साथ तस्वीर पोस्ट करती रही हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले प्रिया ने अपने बेबी शॉवर की तस्वीरें भी फैंस के साथ साझा की थीं। 15 अक्टूबर को उनका बेबी शॉवर कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें तारक मेहता सीरियल की टीम के तमाम सदस्यों ने शिरकत थी। प्रिया अहूजा ने मालव राजदा से साल 2011 में शादी थी। दोनों की लवस्टोरी पहली मुलाकात से ही शुरू हो चुकी थी। दोनों तमाम दफा तारक मेहता के सेट पर लंबा वक्त बिताया करते थे। बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा के चीफ डायरेक्टर भी प्रिया के पति मालव मालदा हैं।
