Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Update:टीवी के सबसे पॉपुलर कॉमेडी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस हर उम्र को लोग हैं। पिछले 12 सालों से लोगों को हंसाते आ रहे इस सीरियल में हमेशा गोकुलधाम सोसायटी में लोग हर एक त्यौहार साथ में मनाते हैं। ऐसे ही प्यार के इस महीने में वेलेंटाइन डे के मौके पर टप्पू सेना के लीडर यानि टप्पू ने सोसायटी वालों के लिए एक पार्टी का इंतजाम किया है। लेकिन खास बात ये हैं कि इस बार पार्टी में क्या होने वाला इस बात को उसने टप्पू सेना की मेंबर और अपनी बेस्ट फ्रेंड सोनू से भी छुपा कर रखा है।

दरअसल टप्पू ने इस वेलेंटाइन डे की पार्टी पर सोनू के लिए एक खास सरप्राइज रखा है। टप्पू जब गोली, पिंकू और गोली से सोनू को सरप्राइज देने के बारे में बात करत है उस वक्त भिड़े उनकी बातें झाड़ के पीछे खड़े हो कर सुन लेता है और टेंशन में आ जाता है कि टप्पू, सोनू को क्या सरप्राइज में बोलने वाला है। इस बात को लेकर जब उससे रहा नहीं जाता तो भिड़े जेठा लाल से रात को टप्पू की सरप्राइज पार्टी केंसिल करने की बात कहने जाता है। लेकिन वहां मेहता साहब और जेठा लाल उससे पार्टी कैंसिल कराने का कारण पूछते हैं तो भिड़े सोनू का नाम ना लेने की वजह से कुछ भी बिना कहे चले जाता है।

इधर रात की पार्टी से पहले भिड़े ने सोनू को गोकुलधाम से बाहर ले जाने का प्लान बना लिया है। सोनू को भिड़े का साथ बाहर जाता देख टप्पू उसे रोकने की कोशिश करेगा। तो क्या टप्पू, भिड़े को सोनू को पार्टी से पहले बाहर ले जाने से रोकने में कामयाब हो पाएगा।

हालांकि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ट्विस्ट एंड टर्न वाला शो है। अब आने वाले एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा क्या भिड़े वेलेंटाइन डे की पार्टी में सोनू को जाने देगा या उसे टप्पू और उसकी सरप्राइज पार्टी से दूर ले जाने में सफल होगा। लेकिन जो भी हो तारक मेहता… में कुछ भी सीधा और आसानी से नहीं होता है, सोनू,टप्पू और भिड़े की बीच जो भी होगा वो हंसी, ठहाकों के साथ दर्शक उसे जरूर एंज्यॉय कर पाएंगे।