‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो के ‘चंपकलाल गडा’ एक ऐसे किरदार हैं जो अक्सर चिड़चिड़े रहते हैं, अपने बेटे ‘जेठालाल’ को ठीक ढंग से काम करने के लिए डांट लगाते रहते हैं। वो खुद भी बड़े पंक्चुअल हैं और पूरे परिवार का ध्यान रखते हैं जिस कारण ‘बापूजी’ सबको बहुत प्यारे भी हैं। शो में चंपकलाल (बापूजी) का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट एक संजीदा कलाकार हैं जो कि उनके अभिनय में बखूबी दिखता है। एक टीवी कलाकार होने के साथ – साथ अमित भट्ट को इंटीरियर डिजाइनिंग का भी बेहद शौक है। उन्होंने अपने घर की इंटीरियर डिजाइनिंग खुद ही की है, किसी प्रोफेशनल से नहीं करवाया।
इसके पीछे अमित भट्ट का तर्क भी बहुत ही वाजिब है। एक यूट्यूब चैनल ‘द मोई ब्लॉग’ से बातचीत में अमित भट्ट ने बताया कि उन्होंने अपने घर की इंटीरियर डिजाइनिंग खुद ही की है। उन्होंने कहा, ‘खुद बनाने का कारण यह था कि मैं अपने कॉन्सेप्ट और अपने हिसाब से बना पाऊं। इंटीरियर डिजाइनर्स की सोच बहुत ही हाई – फाई भी होती है और वो बहुत दूर की सोचते हैं। अच्छे – अच्छे घर डिजाइन करते हैं वो लोग लेकिन मेरा मानना था कि मैं एक ऐसा घर बनाऊं कि घर, घर जैसा लगे। जब मैं घर में आऊं तो मुझे लगे कि घर में आया हूं, किसी फाइव स्टार होटल में नहीं आया हूं। यहां पॉज़िटिविटी मिलती है।’
अमित भट्ट बताते हैं कि उन्हें चंपकलाल के गेटअप में आने में बिल्कुल भी वक़्त नहीं लगता। वो अपना मेकअप खुद भी 10 मिनट के अंदर कर सकते हैं। उन्होंने बताया, ‘मैैं जब सेट पर पहुंचता हूं तो पहले जाकर सभी से मिलता हूं, क्योंकि मुझे गेटअप करने में सिर्फ 10 मिनट का वक़्त लगता है। मुझे सिर्फ 10 मिनट लगते हैं और ये काम मैं खुद भी कर सकता हूं। मुझे मेकअप मैन की जरूरत नहीं, अगर सभी चीजें मुझे दे दी जाए तो मैं खुद ही कर सकता हूं मेकअप। मेकअप उतारने में मुझे ज़्यादा से ज़्यादा 1 मिनट लगता है।’
ऑन स्क्रीन हमेशा चिड़चिड़े रहने वाले अमित भट्ट निजी ज़िंदगी में बेहद ही मजाकिया इंसान हैं। उन्हें गाने और घूमने का बहुत शौक है। अमित भट्ट तारक मेहता शो से पहले खिचड़ी (2002) और एफआईआर (2006) में भी अभिनय कर चुके हैं।