पिंक, नाम शबाना, मिशन मंगल जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं तापसी पन्नू (taapsee pannu) इन दिनों के पास पहले से ही तमाम फिल्में हैं और हाल ही में उन्हें एक और ऑफर मिल गया है। जी हां, तापसी को भूषण कुमार और आनंद एल रॉय ने भी अपनी फिल्म के लिए अप्रोच किया है। बताया जा रहा है कि तापसी को स्क्रिप्ट भी पसंद आ गई है और उन्हें कास्ट भी कर लिया गया है। यह एक मिस्ट्री ड्रामा फिल्म होगी, जिसमें विक्रांत मैसी उनके अपोजिट अभिनय करते नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन ‘हंसी और फंसी’ के निर्देशक विनील मैथ्यू करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स फिल्मी पर्दे पर एक नई जोड़ी दर्शाना चाहते हैं और इसीलिए तापसी और विक्रांस को अप्रोच किया गया है।
फिल्म की शूटिंग के लिए लोकेशन को लेकर मेकर्स के बीच बातचीत जारी है, हालांकि अभी तक किसी जगह का चुनाव नहीं हुआ है। तापसी और विक्रांत पर्दे पर पहली बार नजर आएंगे। तापसी की सांड की आंख फिल्म दर्शकों को खास इंप्रेस नहीं कर पाई, जिसमें वह दादी का किरदार निभाते दिखीं। तापसी के पास इस वक्त कई प्रोजेक्ट हैं। हाल ही में वह दार्जलिंग से लौटी हैं, जहां पर वह साउथ फिल्म की शूटिंग करने पहुंची थीं।
द गाजी अटैक एक्ट्रेस को अनुभव सिन्हा ने भी फिल्म थप्पड़ के लिए अप्रोच किया है, जो अगेल साल महिला दिवस पर रिलीज किया जाएगी। अगले माह तापसी अनुराग कश्यप की हॉरर फिल्म की शूटिंग के लिए विदेश रवाना होंगी। इसके बाद वह रॉनी स्क्रूवाला की फिल्म रश्मि रॉकेट के लिए कच्छ रवाना होंगी, जिसमें वह रनर की भूमिका में नजर आएंगी।
बात अगर विक्रांत मैसी के वर्कफ्रंट की करें तो इन दिनों दीपिका की अपमकिंग फिल्म छपाक (Chhapaak) में बिजी हैं। फिल्म छपाक 10 जनवरी 2020 में रिलीज होगी। विक्रांत के पास गिन्नी वेड्स सनी भी है। यह फिल्म भी 2020 में दर्शाई जाएगी, जिसमें वह सन्नी के किरदार में होंगे। इससे पहले भी विक्रांत तमाम फिल्मों में साइड रोल कर चुके हैं। लुटेरा में वह देवदास मुखर्जी के किरदार में दिखाई दिए थे। प्रियंका, रणवीर सिंह की फिल्म दिल धड़कने दो में वह राणा खन्ना बनकर नजर आए थे। उन्होंने हाफ गर्लफ्रेंड, लिपिस्टिक अंडर माई बुर्का जैसी फिल्मों में भी काम किया है। इसके अलावा तमाम टीवी शोज और वेब सीरीज में भी काम किया है।