अपने विवादित बयानों और हॉट तस्वीरों के लिए हमेशा सुर्खियों में बनी रहने वालीं बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे एक बार फिर चर्चा में हैं। पांडे ने भारतीय क्रिकेट टीम को बांग्लादेश से मैच जीतने पर बधाई दी है। ट्विट करके बधाई देते हुए पूनम ने लिखा, ‘क्या मैच है!!! बधाई इंडिया… आपने फिर कर दिखाया’
What a match!!! Congratulations India…You did it again💋🙏👏👏👏 #IndvsBan pic.twitter.com/NzhoSRVi22
— Poonam Pandey (@iPoonampandey) March 23, 2016
इसके बाद पूनम पांडे ने भारत की टीम पर इंडियन टीम को अपनी तरफ से एक छोटा सा तोहफा भी दिया है। ट्विटर पर अपनी हॉट फोटो शेयर करके पूनम ने लिखा, ‘टीम इंडिया को मेरी तरफ से एक छोटा-सा तोहफा, यू रॉक।’
A SMALL gift to team India in Maa style #IndvsBan YOU ROCK!! Muuuuuaaah💋💋💋💋🙏 pic.twitter.com/xfcRfIncyN
— Poonam Pandey (@iPoonampandey) March 23, 2016
इससे पहले पूनम पांडे साल 2011 में उस वक्त चर्चा में आईं थी, जब उन्होंने भारत के वर्ल्ड कप जीतने पर न्यूड होने की बात कही थी।