Sye Raa Narasimha Reddy Movie Review, Rating, Box Office Collection: Sye Raa Narasimha Reddy फिल्म बॉक्स आफिस पर रिलीज के साथ ही कमाल कर रही है। इस फिल्म की टक्कर ऋतिक और टाइगर की वॉर से है। यह फिल्म नरसिम्हा रेड्डी के जीवन पर तैयार की गई है। नरसिम्हा ने 1857 के स्वाधीनता संग्राम से 10 साल पहले ही अपने राज्य उयालपाड़ा में आजादी का बिगुल फूंक दिया था। डायरेक्टर सुरेंद्र रेड्डी ने इस फिल्म में बेहतरीन निर्देशन किया है ताकि दर्शक 1847 के दशक यानी इतिहास में आसानी से जा सकें और सरजमीं के लिए जुनून को समझ सकें।
एक्टिंग के मामले में चिरंजीवी ने फिर साबित किया कि वह क्यों सुपरस्टार हैं। नरसिम्हा रेड्डी के किरदार में वो पूरी तरह रम गए थे। कभी नहीं लगा की नरसिम्हा रेड्डी की जगह चिरंजीवी अभिनय कर रहे हैं। वहीं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी गुरु के किरदार में जीवंत दिख रहे हैं। इन दोनों के अलावा किच्छा सुदीप, विजय सेतुपति, जगपथी बाबू, रवि किशन, नयनतारा, तमन्नाह और निहारिका ने भी अच्छा रोल प्ले किया है। इस फिल्म के आखिरी 30 मिनट को लोग जबरदस्त और किलर बोल रहे हैं।
Sye Raa Narasimha Reddy मूवी स्टार कास्ट: बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन और साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी
Sye Raa Narasimha Reddy मूवी स्टार रेटिंग: 3.5
Sye Raa Narasimha Reddy मूवी डायरेक्टर: सुरेंद्र रेड्डी
सैरा नरसिम्हा रेड्डी में चिरंजीवी जहां उय्यलवाड़ा का किरदार निभा रहे हैं। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन उनके गुरू गोसाई वेंकन्ना बने हैं जो सख्त नरसिम्हा को दयालू नेता के रूप में तैयार करता है। फिल्म में चिरंजीवी को एक दमदार लीडर के रुप में दिखाया गया है।
सैरा नरसिम्हा रेड्डी में चिरंजीवी जहां उय्यलवाड़ा का किरदार निभा रहे हैं। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन उनके गुरू गोसाई वेंकन्ना बने हैं जो सख्त नरसिम्हा को दयालू नेता के रूप में तैयार करता है। फिल्म में चिरंजीवी को एक दमदार लीडर के रुप में दिखाया गया है।
ऐसे हो रहा चिरंजीवी का आदर-सत्कार
चिरंजीवी की फिल्म पर बाहुबली डायरेक्टर ने किया रिएक्ट
सैरा नरसिम्हा रेड्डी सिनेमाघरों में दर्शकों को खूब रोमांचित कर रही है। फिल्म दर्शकों को हंसा भी रही है और बेहद इमोशनल भी कर दे रही है। भारी संख्या में लोग थिएटर्स में इस फिल्म को देखने पहुंच रहे हैं। गांधी जयंती के खास मौके पर रिलीज की गई ये फिल्म देशभक्ति से सराबोर है।
पीरियड ड्रामा स्वतंत्रता सेनानी उयालवाड़ा नरसिम्हा रेड्डी के जीवन पर आधारित है। फिल्म में अमिताभ बच्चन और चिरंजीवी के अलावा किच्छा सुदीप, विजय सेतुपति, जगपथी बाबू, रवि किशन, नयनतारा, तमन्नाह और निहारिका जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं।
सैरा नरसिम्हा रेड्डी
चिरंजीवी की फिल्म के अलावा इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड फिल्म जोकर भी है।
कहा जा रहा है कि फिल्म के आखिरी 30 मिनट हैं धमाकेदार हैं..
फिल्ममेकर्स का ये डर जायज भी है। तमिलरॉकर्स एक पाइरेसी साइट है जो आए दिन रिलीज हुई नई फिल्मों को ऑनलाइन लीक कर देती है। खराब क्वॉलिटी में फुल फिल्म दिखाने और फ्री में डाउनलोड करने का झासा देती है। कई लोग इस के झासे में आ जाते हैं तो कुछ लोग ट्विटर पर इस बारे में फिल्म मेकर्स को टैग कर जानकारी दे देते हैं जिससे फिल्म के प्रिंट स्प्रेड होने से बच जाते हैं।
तमिलरॉकर्स आए दिन रिलीज हुई फिल्मों को कुछ ही घंटों में रिलीज करने के लिए कुख्यात है। ऐसे में फिल्मी जगत के स्टार्स और सेलेब्स अपनी नई फिल्मों के लीक हो जाने से मायूस और परेशान हैं। हर कोई अपनी फिल्म को सेव करना चाहता है।
फिल्म सैरा नरसिम्हा रेड्डी आज यानी 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म सिनेमाघरों में खूब पसंद की जा रही है। वहीं फिल्ममेकर्स को डर सता रहा है कि कहीं उनकी खुशियों को 'तमिलरॉकर्स' (TamilRockers) की नजर न लग जाए।
#SyeRaaNarasimhaReddy के फर्स्ट हाफ हो ब्रिलियंट बताया जा रहा है। सेकेंड हाफ एक्सिलेंट क्लाइमेक्स बताया जा रहा है। सेकेंड हाफ स्क्रीन पर जबरदस्त इफेक्ट छोड़ता है।
टेकनिकल फिल्म को माना जा रहा जबरदस्त, फिल्म की कास्ट को लोग कह रहे धांसू
Sye Raa Narasimha Reddy बेस्ट मूवी...
फिल्म सैरा नरसिम्हा रेड्डी की टिकट्स को लेकर काफी काफी अफरातफरी मची हुई है। टिकटखिड़की पर इसवक्त काफी भीड़ है। इस फिल्म को कमाई करने का काफी लंबा वीक मिला है। ऐसे में दर्शक अभी से एड्वांस्ड बुकिंग करा रहे हैं।
किसी ने दिए 3 तो किसी ने दिए 4 स्टार्स...
चिरंजीवी की फिल्म सिनेमाघरों में आई है। ऐसे में फैंस फूल मालाओं से सुपरस्टार का स्वागत कर रहे हैं...
जानें फिल्म देख क्या बोल रहे रिव्यूवर्स..
चिरंजीवी की एक्टिंग को धांसू बता रहे फैंस..इस फिल्म को देखने के बाद फैंस के जो रिएक्शन सामने आए हैं उसमें फैंस फिल्म देख कर काफी संतुष्ट दिख रहे हैं। दर्शक कह रहे हैं कि चिरंजीवी को लंबे वक्त से देखने की ख्वाहिश और भी मजेदार हो गई. उन्हें इस रूप में देखना काफी अच्छा एक्सपीरियंस था।
चिरंजीवी की फिल्म देख सभी फैंस काफी भावुक हो रहे हैं। फिल्म में कई जगह ऐसे सीन हैं जहां देशभक्ति की भावना कूट-कूट कर भरी है। ऐसे में फिल्म के ऐसे सीन देख फैंस काफी इमोशनल हो रहे हैं।
चिरंजीवी और अमिताभ की Sye Raa Narasimha Reddy को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म साउथ के अलावा नॉर्थ रीजन में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। देशभक्ति से भरपूर इस फिल्म को 3.5 स्टार रेटिंग्स दिए जा रहे हैं।
देखें फिल्म को लेकर कैसे रिएक्ट कर रही जनता..
Sye Raa Narasimha Reddy फिल्म को सुपरहिट कहा जाने लगा है। यानी पहला शो खत्म होते ही थिएटर्स से बाहर निकल रहे फैंस फिल्म को जबरदस्त एंटटेनिंग बता रहे हैं। बता दें , इस फिल्म से अमिताभ बच्चन ने साउथ फिल्मों में डेब्यू किया है। ऐसे में फैंस बिग बी को इस नए अवतार में पसंद कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ चिरंजीवी भी लंबे वक्त के बाद इस तरह से पर्दे पर एक्शन सीन्स करते नजर आए। लोगों को अमिताब बच्चन और चिरंजीवी साथ में देखने को मिल रहे हैं, ऐसे में फैंस काफी खुश हैं।
फिल्म Sye Raa Narasimha Reddy को धमाकेदार, पेट्रियोटिक और आउटस्टैंडिंग बताया जा रहा है। ' Interval block is fierce , patriotic and outstanding. Goosebumps assured for Mega fans , good for others !' सोशल मीडिया पर इस फिल्म की हैशटैग के साथ धूम मची हुई है। आते ही Sye Raa Narasimha Reddy सिनेमाघरों में फैंस के बीच छा गई है।
एक्शन से भरपूर बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म Sye Raa Narasimha Reddy देखने के लिए फैंस सिनेमाघरों की तरफ रुख कर रहे हैं। गांधीं जयंती की छुट्टी है ऐसे में फिल्म देखने के लिए फैंस सिनेमाघरों में भारी संख्या में पहुंच रहे हैं।
ये फिल्म पीरियड ड्रामा स्वतंत्रता सेनानी उयालवाड़ा नरसिम्हा रेड्डी के जीवन पर आधारित है। फिल्म में अमिताभ बच्चन और चिरंजीवी के अलावा किच्छा सुदीप, विजय सेतुपति, जगपथी बाबू, रवि किशन, नयनतारा, तमन्नाह और निहारिका जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं।