सिंगर नेहा कक्कड़ और यारियां एक्टर हिमांश कोहली अपने रिलेशनशिप को लेकर पिछले कुछ समय से चर्चा में थे। इंडियन आयडल के सेट पर दोनों ने अपने रिश्ते को पब्लिक भी किया था। हालांकि ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया है। कुछ महीने पहले ही दोनों सितारों ने अपने रिलेशनशिप को आधिकारिक किया था। सितंबर महीने में हिमांश इंडियन आयडल के सेट पर नज़र आए थे। नेहा इस शो की जज हैं और इसी शो के मंच पर दोनों का रिलेशनशिपर ऑफिशियल हुआ था। नेहा और हिमांश अक्सर सोशल मीडिया पोस्ट्स के सहारे भी एक दूसरे के साथ पीडीए करते दिखाए देते हैं।
इंडियन आयडल के मंच पर नेहा ने शादी की बात को लेकर हिंट भी किया था। उन्होंने कहा था – भविष्य में अगर मैं शादी करना चाहूंगी तो हिमांश ज़रूर मेरे ख्याल में होंगे। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, बॉलीवुड के इस स्वीट कपल का ब्रेकअप हो चुका है। दोनों ने ही इंस्टाग्राम से एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है और नेहा ने इंस्टाग्राम से हिमांश के साथ अपनी ज़्यादातर तस्वीरों और वीडियोज़ को भी हटा लिया है।
वही, हिमांश ने अभी तक ऐसा कुछ नहीं किया है और अब भी हिमांश के इंस्टाग्राम अकाउंट पर नेहा और उनके परिवार की तस्वीरों को देखा जा सकता है। हिमांश ने 7 नवंबर 2018 को नेहा के साथ लास्ट पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में दोनों दीवाली साथ मनाते हुए नज़र आ रहे थे। उन्होंने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा था – ‘दीवाली की खुशियां दुगुनी हो जाती हैं जब नेहा साथ होती हैं।’ नेहा और हिमांश कोहली इस साल की शुरूआत में एक म्यूज़िक वीडियो में भी नज़र आए थे। नेहा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि अगर कुछ दिलचस्प हमें ऑफर होता है, तो हम एक बार फिर साथ में काम करना पसंद करेंगे। हालांकि अभी तक हिमांश और नेहा ने अपने रिश्ते को लेकर कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि दोनों के रिश्ते में दरार तो आ चुकी है।