Sheer Qorma Poster: बॉलीवुड एक्ट्रेस (Swara Bhasker) का विवादों से गहरा नाता है। किसी ना किसी चीज में वो विवादों में घिर ही आती है। अपनी बेबाकी के लिए जानी जाने वाली स्वरा अब अपनी नई फिल्म शीर कोरमा को लेकर लोगों के निशाने पर आ गई हैं। फिल्म का पहला पोस्टर रीविल हुआ है जिसमें स्वरा भास्कर और दिव्या दत्ता (Divya Dutta) एक दूसरे का हाथ थामे हिजाब में नजर आ रही हैं। मीडिया पर इस पोस्टर को लेकर उन पर भद्दे कमेंट्स किए जा रहे हैं। चूंकि फिल्म एक बोल्ड सबजेक्ट समलैंगिकता (377) पर आधारित है लिहाजा इस पर लोग सवाल उठा रहे हैं। सवाल लोगों के ये भी हैं कि समलैंगिकता जैसे मुद्दे पर बनाई गई फिल्म में मुस्लिम धर्म को ही क्यों दिखाया गया है।

स्वरा द्वारा अपने इंस्टा पर शेयर किए गए पोस्टर पर एक यूजर ने लिखा- तू है भी इसी औकात की। बकरी भी पाल ले, पान खाकर मुंह लाल भी कर ले। एक अन्य यूजर ने लिखा- मैंने पूछना चाहता हूं कि ऐसी फिल्म के लिए इस्लामिक धर्म ही क्यों, कोई धर्म क्यों नहीं। यह सब देखकर मैं काफी दुखी हूं। स्वरा मैं आपको आइडल मानता हूं लेकिन अब बदल रहा है। आप मुझसे ज्यादा कला के बारे में जानती हैं लेकिन इससे मुझे काफी हर्ट किया है।

एक अन्य ने उन्हें धर्म ही बदलने की सलाह दे डाली। लिखा- तू धर्म क्यों नहीं बदल लेती। एक ने पूछा- क्या यह  LGBT फिल्म है। एक अन्य यूजर ने लिखा पहले मुस्लिम लॉ पर्सनल बोर्ड थिएटर में रिलीज तो होने दे..। इसके साथ ही एक और यूजर ने लिखा कि आप कोई भी रोल फिल्मों में करें लेकिन किसी व्यक्ति के धर्म को उसमें शामिल ना करें। कृपया लोगों के धर्म का सम्मान करें। आप एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं। किसी के धर्म को हर्ट करना खराब है।

एक ने कमेंट किया- इस फिल्म में जो आप दिखाने वाले हो ये ठीक नहीं है। आप अपने धर्म के साथ जो मर्जी चाहें करो मगर मुस्लिम धर्म के बारे में ऐसी फिजूल फिल्में क्यों बनाते हो। एक और यूजर ने लिखा- मुस्लिम ही क्यों??

वहीं ट्विटर पर भी लोग खूब आलोचना कर रहे हैं। तरण आदर्श के ट्वीट पर लोग कह रहे हैं कि इस फिल्म को टुकड़े-टुकड़े गैंग ही देखने जाएंगे। इसके साथ यूजर्स इस फिल्म पर फतवे आने की बात कह रहे हैं।

हालांकि इस फिल्म को लेकर बहुतों के प्रशंसा वाले कमेंट्स भी हैं लेकिन ज्यादातर ने इसे निशाने पर ही लिया है। बता दें इस फिल्म को फराज आरिफ अंसारी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म समलैंगिकता से संबंधित है। फिल्म में दिव्या दत्ता और स्वरा भास्कर के अलावा शबाना आजमी और सुरेखा सीकरी भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।