फिल्म ‘पद्मावत’ को लेकर स्वरा भास्कर ने संजय लीला भंसाली को कुछ दिनों पहले एक खुला खत लिखा था। फिल्म में दिखाए गए ‘जौहर और सती’ को लेकर स्वरा ने अपने खुले खत में कहा कि वह इस वक्त मात्र योनि की तरह महसूस कर रही हैं। स्वरा के इस खुले खत पर पद्मावत स्टार शाहिद कपूर ने जवाब दिया था। वहीं अब फिल्म की दूसरी एक्टर दीपिका पादुकोण ने भी स्वरा को उनके लिखे गए खुले खत पर जवाब दिया है। दीपिका कहती हैं कि स्वरा भास्कर ने शायद फिल्म की शुरुआत में दिये गए अस्वीकरण (disclaimer) को नहीं पढ़ा या उन्होंने उसे मिस कर दिया।
स्वरा के खुले खत पर रिएक्ट करते हुए दीपिका कहती हैं, ‘फिल्म पूरी तरह से नहीं देखी गई है। लोगों ने शायद उस फैक्ट को मिस कर दिया है जो 12वीं और 13वीं शताब्दी को लेकर दिखाया गया। यह उस समय का रिवाज था। स्वरा ने फिल्म की शुरुआत में दिया गया disclaimer पूरी तरह से मिस किया है।’

दीपिका कहती हैं, ‘हो सकता है आप पॉपकॉर्न खरीदने गए हों और आपने फिल्म की शुरुआत मिस कर दी हो। यह भी समझने की जरूरत है कि फिल्म में क्या दिखाया गया है फिल्म किस वक्त को लेकर बनी है। तीसरी बात मेरे हिसाब से ये फिल्म सिर्फ ‘जौहर’ तक ही सीमित नहीं है (जब सारी महिलाएं एक साथ जौहर करने को निकलती हैं)। इससे भी ज्यादा है समझने के लिए इस दृश्य में। फिल्म में महिलाओं का सम्मान, उनकी शक्ति, दृढ़ विश्वास और दृढ़ निश्चय दिखाया गया है।’
बता दें शाहिद कपूर ने भी स्वरा के इस पत्र पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि यह कुछ अजीब लगता है। यह ये बात करने का समय नहीं है। इसे पर्सनल लेवल पर करना ठीक नहीं है। वहीं रणवीर कहते हैं कि फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाने पर स्वरा ने उन्हें मुबारकबाद दी थी।