गुरुग्राम में नमाज विवाद के बाद अब क्रिसमस सेलिब्रेशन पर भी विवाद खड़ा हो गया है। हरियाणा के एक स्कूल में क्रिसमस सेलिब्रेशन के दौरान हिंदू संगठन के लोगों ने धावा बोल दिया, साथ ही कार्यक्रम को रोकते हुए नारे भी लगाने लगे। इससे जुड़े वीडियो में एक व्यक्ति कहता नजर आया कि हम यीशु का अनादर नहीं करते, हम पूरे विश्व का कल्याण चाहते हैं, लेकिन धर्म परिवर्तन के आधार पर नहीं। इन घटनाओं को लेकर बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने तंज कसते हुए लिखा कि हिंदू कथाओं में पूजा में बाधा डालने वाले राक्षस होते थे।

स्वरा भास्कर का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। उन्होंने ट्वीट में बिना किसी का नाम लिये निशाना साधा और लिखा, “हमारे हिंदू धार्मिक कहानियों में पता है कौन दूसरों की पूजा और प्रार्थना को डिस्टर्ब करते थे, बाधा डालते थे? राक्षस। और हर कहानी में हमारे भगवान उनका वध करते थे और जो प्रार्थना कर रहे थे, उन्हें अपनी पूजा सुरक्षित रूप से संपन्न करने की आजादी देते थे।”

स्वरा भास्कर के इस ट्वीट पर अब सोशल मीडिया यूजर भी खूब कमेंट कर रहे हैं। महेंद्र सिंह नाम के यूजर ने लिखा, “रावण को भी लक्ष्मण रेखा पार करने की अनुमति नहीं थी, बाउंडरी बुराई के लिए भी थी। पूजा या प्रार्थना घर पर और मस्जिदों में शांतिपूर्वक करें, किसी भी सार्वजनिक संपत्ति पर अतिक्रमण न करें।”

मिस्टर एम नाम के यूजर ने स्वरा भास्कर पर तंज कसते हुए लिखा, “क्या आपका ट्विटर एकाउंट हैक हो गया है?” गोपाल गोयल नाम के यूजर ने ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “अधर्म के नाम पर हो रही पूजा को बाधित करना, उनको उठाना, भगाना, उनको मारना ये हमारे प्रभु श्री राम ने सिखाया है।”

दत्त नाम के यूजर ने स्वरा भास्कर के ट्वीट के जवाब में लिखा, “लगता है आधी ही कहानी सुनी है आपने। जो गौ का भक्षण करते थे, ऋषि मुनियों का वध करते थे और तपस्या इस लक्ष्य से करते थे कि वरदान पाकर पूरी पृथ्वी पर आधिपत्य स्थापित करेंगे, उन सभी का वध भगवान ने किया है।” एक यूजर ने एक्ट्रेस को जवाब देते हुए लिखा, “अगर ध्यान से पढ़ोगे तो कहीं न कहीं मंदिरों को ध्वस्त करने वालों का उल्लेख भी मिल जाएगा।”