‘वीरे दी वेडिंग’ एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इन दिनों से स्लिप डिस्क के दर्द से जूझ रही हैं। कमर दर्द के बावजूद स्वरा अपने कमिटमेंट्स को पूरा कर रही हैं। उनकी सेहत में सुधार देर से होने के कारण उनकी मां काफी परेशान हैं। बेटी की खराब सेहत को देखते हुए उनकी मां देखभाल करने के लिए मुंबई आ गई हैं। स्वरा इन दिनों दिन और रात दोनों शेड्यूल में अपनी वेब सीरीज की शूटिंग कर रही हैं। स्वरा अपनी मां के आ जाने से काफी खुश हैं और उन्होंने कहा, ”मां का आसपास होना किसी वरदान से कम नहीं है। उनके साथ समय बिताना काफी अच्छा लगता है, जबकि हम दोनों ही इस समय थोड़ा बिजी हैं। यही कारण है कि मुझे इस बात पर विश्वास है कि माता-पिता हमेशा से अमेजिंग होते हैं क्योंकि वह हमेशा से खुद से पहले अपने बच्चों के बारे में सोचते हैं।”
एक्ट्रेस मां के आने के बाद बेटर फील कर रही हैं। उन्होंने कहा, ”मेरी वर्तमान हालत काफी ठीक है क्योंकि एक समय ऐसा था जब मैं बेड से हिल भी नहीं पा रही थी। मैं हर रोज शूटिंग कर रही हूं और फिजियोथेरपी भी करती हूं। इसके अलावा मैं एक्यूप्रेशर और एक्यूपंचर के अलावा कुछ थेरेपीज भी कर रही हूं ताकि मेरी बैक दर्द में आराम मिल सके। जब शूटिंग खत्म होगी, उसके बाद अपनी फिटनेस पर और ज्यादा ध्यान दूंगी। फिलहाल मैं अभी शूटिंग के साथ-साथ सेहत पर ध्यान दे रही हूं।”
स्वरा भास्कर को आखिरी बार ‘वीरे दी वेडिंग’ में देखा गया था। फिल्म 1 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में स्वरा भास्कर के अलावा, सोनम कपूर, करीना कपूर खान और शिखा तल्सानिया भी लीड भूमिका में नजर आई थीं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी और 80 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस करने में सफल रही थी।