बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म, ‘भाग बीनी भाग’ 4 दिसंबर की नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म में स्वरा स्टैंडअप कॉमेडियन बिंदिया आकांक्षी भटनागर जिसे लोग प्यार से बीनी कहते हैं, का किरदार निभा रही हैं। इसी फिल्म को लेकर वो बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम से बातचीत कर रही थीं जिसमें उन्होंने सोशल मीडिया के अपने अनुभवों का भी ज़िक्र किया। स्वरा भास्कर हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखती हैं। उन्हें सोशल मीडिया पर अक्सर उनके विचारों के कारण ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है।
लेकिन उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता और वो अपनी बात मजबूती के साथ रखतीं हैं। उन्होंने इंटरव्यू में बताया, ‘मेरी जो पहचान बन गई है उसे लेकर मैं यह गर्व से कहती हूं कि मैं सोशल मीडिया पर सबसे ज़्यादा नफ़रत की जाने वाली सेलेब्रिटी हूं। मैं इस बात को लेकर बिल्कुल सहज हूं। शायद मेरे ट्रोल्स को पता नहीं है लेकिन मैं उन्हें दिल से धन्यवाद देती हूं क्योंकि वो मुझे रिलेवेंट बनाए रखते हैं।’ स्वरा भास्कर ने आगे कहा, ‘मुझे न्यूज में आने के लिए किसी फिल्म के रिलीज़ होने की जरूरत नहीं पड़ती, ट्रोल्स मुझे न्यूज में बनाए रखते हैं। हमलोग जिस काम के लिए पीआर हायर करते हैं, वो काम मेरे ट्रोल्स करते हैं।’
स्वरा भास्कर ने बताया कि सोशल मीडिया पर उनके सबसे प्यारे ट्रोल उनके पापा हैं। उनके पापा उदय भास्कर उन्हें सोशल मीडिया पर खूब मैसेज करते हैं। उन्होंने बताया, ‘मेरे पापा मेरे सबसे प्यारे ट्रोल हैं। वो हमेशा इंटरनेट पर मुझसे बातें करते रहते हैं। वो कभी कभी मुझे व्हाटसएप मैसेज में भी ट्रोल करते हैं। जो बातें वो पब्लिक में नहीं कह पाते, वो उसका स्क्रीनशॉट लेते हैं और मुझे भेजकर कहते हैं, मुझे लगता है कि तुम्हें अपने खाने में कटौती करनी चाहिए, तुम थोड़ी मोटी लग रही हो। मुझे इससे दिक्कत नहीं है लेकिन तुम्हारे प्रोफेशन में ये सही नहीं है।’
स्वरा भास्कर ने आगे बताया, ‘वो बहुत ही क्यूट और फनी हैं। वो हर किसी की फोटोज लेकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते रहते हैं। मेरी बहुत सी कजिन्स यूएस में रहती हैं। मेरी एक छोटी कजिन ने बिकिनी में अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। मेरे पापा उसे देखकर शर्मा गए और बोले, मुझे लगता है कि इंस्टाग्राम सिर्फ जवान लोगों के लिए ही है। वहां जवान लोग दूसरे जवान लोगों को दिखाने के लिए फोटो डालते हैं। और उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट ही डिलीट कर दी।’