Swara Bhasker: NCERT से मुगल शासकों के चैप्टर हटा दिए गए हैं और अब यूपी बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड के छात्र मुगलों के बारे में नहीं पढ़ेंगे। एनसीईआरटी ने 2023-24 के सत्र के इतिहास के सिलेबस में बड़ा बदलाव किया है और मुगल शासकों के चैप्टर्स को 11वीं और 12वीं के सिलेबस से हटा दिया है। अब इस पर स्वरा भास्कर की टिप्पणी सामने आई है।
स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर जाहिर किया गुस्सा
स्वरा भास्कर ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ”इस देश में अंतहीन जहालत है! जाहिलों को वोट दो, हर संस्था को जाहिल बनाओ, जाहिलों को पैदा करो…यह एक अंतहीन चक्र है!”
एनसीईआरटी ने 2023-24 शैक्षणिक वर्ष के लिए नया सिलेबस शेयर किया है और थीम्स ऑफ इंडियन हिस्ट्री-पार्ट II से मुगल दरबार (सी. 16वीं और 17वीं सदी) और उनके इतिहास से जुड़े सभी चैप्टर्स को हटा दिया है। इतिहास के साथ 12वीं के नागरिक शास्त्र की किताब में भी अपडेट हुए हैं। एनसीईआरटी ने ‘यूएस हिजेमेनी इन वर्ल्ड पॉलिटिक्स’ और ‘द कोल्ड वॉर एरा’ जैसे चैप्टर कोर्स से हटा दिये हैं। स्वतंत्र भारत में राजनीति की किताब से ‘जन आंदोलन का उदय’ और ‘एक दल के प्रभुत्व का दौर’ चैप्टर भी हटा दिया गया है।”
सिर्फ 12वीं ही नहीं बल्कि 10वीं और 11वीं कक्षा की NCERT की किताबों में भी संशोधन हुआ है। 11वीं की किताब से ‘थीम्स इन वर्ल्ड हिस्ट्री’, ‘सेंट्रल इस्लामिक लैंड्स’, ‘संस्कृतियों का टकराव’ और ‘द इंडस्ट्रियल रेवोल्यूशन’ जैसे चैप्टर्स हटा दिए गए हैं। वहीं 10वीं से ‘लोकतांत्रिक राजनीति-II’ से ‘लोकतंत्र और विविधता’, ‘लोकप्रिय संघर्ष और आंदोलन’, ‘लोकतंत्र की चुनौतियां’ के चैप्टर्स हटाए गए हैं।
फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने भी इस फैसले का विरोध किया है और कहा है कि फिर मुगलों की बनाई सारी इमारतें भी ढहा देनी चाहिए।