कलर्स टीवी के मशहूर रिएलिटी शो बिग बॉस-10 में स्वामी ओम ने नागिन डांस किया। हालांकि यह डांस करने वाले वह अकेले कंटेस्टेंट्स नहीं थे। उनके अलावा मनु पंजाबी, करणवीर और बाकियों ने भी लेग शेक किया। शो का यह एपिसोड 17 दिसंबर को चैनल पर टेलीकास्ट हुआ। क्योंकि यह वीकेंड का वार का स्पेशल एपिसोड था तो इसमें नागिन-2, उड़ा और शक्ति जैसे शोज़ के मशहूर किरदार चकोर (मीरा), सूरज, स्नेहा और बाकी सितारे पहुंचे। जब सभी कंटेस्टेंट्स गेस्ट्स का स्वागत कर ही रहे थे तो नागिन-2 की एक्ट्रेस अदा खान की एंट्री पर नागिन डांस की ट्यून बजने लगी और स्वामी ओम ने इस पर नागिन बन कर झूमना शुरू कर दिया। स्वामी जी ने जो नागिन की तरह जीभ निकाल कर डांस किया तो दर्शकों ने हंसते-हंसते अपना पेट पकड़ लिया।

मालूम हो कि अब शो में सिर्फ वीजे बानी, लोपमुद्रा राऊत, मोनालिसा, मनवीर गुज्जर, स्वामी ओम, गौरव चोपड़ा, रोहन मेहरा, प्रियंका जग्गा और मनु पंजाबी ही शो का हिस्सा बचे हैं। गाने की धुन पर जब स्वामी ओम झूम रहे थे तो वीजे बानी और लोपमुद्रा व गौरव ने ड्रमैटिक सीन्स क्रिएट करना शुरू कर दिया। बानी ने जहां गौरव की वाइफ का प्ले किया वहीं लोपा एक सेड्यूसिव वैंपायर के किरदार में प्ले किया। गौरतलब है कि 61वें दिन के एपीसोड में बिग बॉस हाउस की कैप्टन बनी लोपा मुद्रा राउत ने कैप्टंसी में अपना आपा खो बैठीं और उन्होंने स्वामी ओमजी पर गंदे इल्जाम लगा डाले थे।

बिग बॉस द्वारा दिए गिफ्ट वाउचर को जब स्वामी ओमजी, बानी और प्रियंका कैच करने से चूक जाते हैं तो लोपा इनमें से दो को जेल की सजा सुनानी होती और बाकी एक को अपने पीछे-पीछे घुमाना होता है। तीनों में से पहले लोपा बानी और स्वामी ओमजी का नाम जेल में डालने के लिए लेती हैं। लेकिन बानी बाबा के साथ जेल में जाने से मना कर देती हैं। तब लोपा प्रियंका को जेल जाने के लिए कहती हैं लेकिन वो भी बाबा की शकल तक देखने से इंकार करती हैं।