बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन इन दिनों बच्चों संग विदेश में छुट्टियां बिता रही हैं। एक्ट्रेस भले ही फिल्मों से दूर हैं, लेकिन फैन्स से कनेक्ट रहने के लिए वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। यही कारण है कि वह छुट्टियों पर जाने के बावजूद भी वह बच्चों संग मस्ती की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। बीते सोमवार को सुष्मिता से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो को अबक दो लाख सात हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं इसके साथ ही कमेंट्स की संख्या हजारों में है। वीडियो को देखकर फैन्स हैरान हैं क्योंकि सुष्मिता ने जिसतरह से एक्सरसाइज की है उसे कर पाना आसान नहीं होता है।
एक इंस्टाग्राम यूजर ने एक्ट्रेस की पोस्ट के कमेंट बॉक्स में लिखा, जीना इसी का नाम है। तो वहीं एक अन्य यूजर लिखता है, मैंने आपको कई बार देखा है लेकिन इस बार विश्वास नहीं होता कि यह आप ही हो। एक यूजर ने लिखा, मैम आप अवेसम हैं, आप महिलाओं की प्रेरणा हैं। वहीं एक फैन ने लिखा, आप जहां भी जाओ हमारा प्यार आपके साथ है।
हाल ही जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ का गाना ‘दिलबर दिलबर’ रिलीज हुआ है। सिर्फ ‘तुम फिल्म’ के इस गाने को ओरिजनली सुष्मिता सेन पर फिल्माया गया था। इसके जॉन की फिल्म में रिक्रिएट किया गया है। वहीं कुछ फैन्स ने लिखा, मैम हमने आपको यह दिलबर गाने में बहुत मिस किया। सुष्मिता सेन साल 1996 में रिलीज हुई फिल्म ‘दस्तक’ से फिल्म जगत में कदम रखा था, उन्हें आखिरी बार साल 2010 में रिलीज हुई ‘नो प्रॉब्लम’ में देखा गया था।