बॉलीवुड अदाकारा सुष्मिता सेन ने 21 मई 1994 को मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। वह पहली भारतीय महिला थीं जिन्होंने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया। तब वह सिर्फ 18 साल की थीं और शारीरिक व बौद्धिक रूप से काफी परिपक्व थीं। दिलचस्प बात यह है कि इसी साल ऐश्वर्या राय ने भी इस खिताब के लिए आवेदन किया था, हालांकि 25 दावेदारों ने यह सोचकर अपना नाम वापस ले लिया कि वह इस खिताब को नहीं जीत पाएंगी। सुष्मिता सेन ने अपना नाम वापस नहीं लिया और यह खिताब उनके नाम हो गया। हैरानी की बात यह भी रही कि जिस फाइनल राउंड में उन्हें विजेता घोषित किया गया उसके लिए उनकी ड्रेस किसी बहुत महंगे डिजाइनर शॉप में नहीं बल्कि एक लोकल ट्रेलर से सिलाई हुई थी। क्योंकि सुष्मिता एक मिडिल क्लास परिवार से थीं, उनके पास बहुत ज्यादा बजट नहीं था।
जब वह 25 साल की थीं, तो उन्होंने शादी नहीं करने का और बच्चा गोद लेने का फैसला किया। इस पहली बच्ची का नाम रेने था। हालांकि उनके इस फैसले पर दुनिया ने सवाल उठाए लेकिन सुष्मिता अपने फैसले पर अडिग रहीं। इसके बाद उन्होंने एक और बच्ची को गोद लिया जिसका नाम एलिजा था। आज वह दो बच्चियों की मां हैं। वह दोनों ही बेटियों की जिम्मेदारी अच्छे से निभा रही हैं। उन्होंने कहा, ‘यह बहुत चुनौतीपूर्ण है और एक सिंगल मदर होना आसान काम नहीं है, हालांकि आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है और आप अपने मां-बाप की इज्जत करना सीख जाते हैं।’ सुष्मिता को चाइल्ड केयर फाउंडेशन्स और एनजीओज के लिए दान करना काफी पसंद है।
आइए देखते हैं सुष्मिता सेन की कुछ शानदार तस्वीरें।


