इन दिनों बी-टाउन में नया कपल बना है। खबर है कि सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर ‘मेरे अंगने में’ फेम चारू और राजीव की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसमे दोनों साथ दिखाई दे रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजीव और चारू की पहली मुलाकात एक पार्टी में हुई। तभी से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हाल ही में एक्ट्रेस का ब्रेकअप हुआ था। एक सोर्स के मुताबिक, ‘चारू और राजीव दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों का रिलेशन अभी काफी छिपा हुआ है, राजीव और चारू दोनों ही अपने रिलेशनशिप के बारे में फिलहाल खुलकर बात नहीं करना चाहते। दोनों एक दूसरे को बहुत रिस्पेक्ट करते हैं। राजीव और चारू की मुलाकात एक पार्टी में हुई थी।’
चारू और राजीव दोनों के सोशल मीडिया अकाउंट में कुछ न कुछ ऐसा है जो एक दूसरे को जोड़ता दिखाई दे रहा है। हाल ही में राजीव ने अपने इंस्टा स्टोरी से चारू की ये तस्वीर शेयर की। साथ ही इस तस्वीर के ऊपर लिखा ‘माय बेबी’।
चारू ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट किया था, जिससे साफ जाहिर हो रहा था कि वह प्यार में हैं। खुद की एक तस्वीर शेयर करते हुए चारू ने फोटो को कैप्शन दिया। उनके इस कैप्शन को पढ़ने से जाहिर होता है कि इन दिनों एक्ट्रेस किसी के प्यार में हैं। टीवी स्टार ने लिखा- ‘भ्रमर कोई कुमुदनी पर मचल बैठा तो हंगामा, हमारा दिल कोई ख्वाब पाल बैठे तो हंगामा, अभी तक डूब कर सुनते थे सब किस्से मोहब्बत के, हम किस्से को हकीकतमें बदल बैठे तो हंगामा।’
इससे पहले एक्ट्रेस ने अपने ही इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी और राजीव की फोटो शेयर की थी। इस तस्वीर में दोनों साथ खड़े काफी क्यूट लग रहे हैं। ऐसे में टीवी एक्ट्रेस ने इस तस्वीर को कैप्शन दिया- फाइनली हमारी मुलाकात हुई। राजीव और चारू दोनों इस दौरान डिनर डेट पर भी गए और साथ टाइम स्पेंड भी किया।