एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने 1994 में जब मिस यूनिवर्स का खिताब जीता तभी उन्होंने बच्चे को गोद लेने का फैसला ले लिया था। उस वक्त वह महज 18 साल की थीं। रेने उनकी जिंदगी में तब आईं जब सुष्मिता 25 साल की थीं। उस वक्त उनके द्वारा बेवजह किसी बच्चे को गोद लिया जाना बहुत अजीब फैसला लगा। लेकिन सेल्फ डिपेंडेंट और कॉन्फिडेंस से परिपूर्ण सुष्मिता को इस बारे में कोई संदेह नहीं था कि वह यह काम करना चाहती हैं। उन्होंने एक प्यारी बेटी को गोद लिया और उसे अपनी जिंदगी का हिस्सा बना लिया। इसके बाद 2010 में सुष्मिता ने अपनी दूसरी बेटी एलिजा को गोद लिया। जहां तक सुष्मिता के करियर, उनके लुक्स का सवाल है तो वह आज भी बहुत फैशनेबल और कूल हैं। इतना ही नहीं वह अपने बच्चों को भी फैशन के बारे में अप टू डेट रहना सिखाती हैं।
इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहने वाली सुष्मिता की तस्वीरों को देख कर आप साफ तौर पर अंदाजा लगा सकते हैं कि वह अपनी बेटियों की खुशियों और उनकी पसंद-नापसंद का कितना खयाल रखती हैं। वह उन्हें कभी यह अहसास नहीं होने देतीं कि वह उनकी असली मां नहीं हैं, बल्कि उन्हें गोद लिया गया है। ट्विटर हैंडल पर शेयर किए एक वीडियो में जहां वह छोटे बच्चों के साथ पार्टी में बेहद मस्ती के साथ बच्चों संग नाचती नजर आ रही हैं, तो दूसरी ओर इंस्टाग्राम शेयर की एक तस्वीर में वह अपनी बेटी के साथ फैशनेबल पोज देती दिख रही हैं। 19 नवंबर को सुष्मिता 40 साल की हो गई हैं, तो हम आपके सुष्मिता ने बर्थडे पर दिखा रहे हैं कि कुछ तस्वीरें और वीडियो जिन्हें देख कर आप खुद ही अंदाजा लगा लेंगे कि आखिर क्यों सुष्मिता बॉलीवुड की सबसे कूल मॉम हैं। तो चलिए शुरू करते हैं.. इस खास वीडियो से जिसमें वह अपनी नन्ही बेटी के साथ खेल रही हैं। इस वीडियो को उन्होंने 6 महीने पहले पोस्ट किया था।
Happy birthday my 1st love!❤️?????? my petite beautiful Renée turns 17 today!!❤️? n me 17yrs as a mom!??luv u God??? pic.twitter.com/uwgrR70iT5
— sushmita sen (@thesushmitasen) September 4, 2016
A moment to ourselves!!???? last night as Alisah made her special wish!! ??? with didi Renée n Aaliyah, dinner date? pic.twitter.com/pj2hmkqLO7
— sushmita sen (@thesushmitasen) August 29, 2016
Life is a celebration B'ful P'ple!!Alisah n her friends reaffirmed that truth again!!? dance it out?? #Alisahturns7 pic.twitter.com/KfUFeuxs06
— sushmita sen (@thesushmitasen) August 27, 2016
Read Also: दंगल के आमिर खान कैसे बने हानिकारक बापू, देखिए बिहाइंड द सीन्स
