इस समय सुशांत सिंह राजपूत सही मायनों पर चांद पर है क्योंकि उनके पास ढेर सारी फिल्में हैं। एक्टर के पास ढेरों प्रोजेक्ट्स हैं जो एक के बाद एक रिलीज होंगे। हाल ही में कृति सेनन के साथ रिलीज हुई उनकी फिल्म राब्ता बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। लेकिन इसके बाद उनकी ड्राइव रिलीज के लिए तैयार है, जिसमें उनके साथ जैकलीन फर्नांडिज नजर आएंगी। इसे करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है। इसके अलावा उनकी बहुप्रतिक्षित फिल्म है चंदा मामा दूर के जिसे संजय पूरण सिंह चौहान डायरेक्ट करेंगे।
फिल्म के बारे में बात करते इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम के साख हुई बातचीत में सुशांत ने कहा कि पहले भारतीय स्पेस प्रोजेक्ट की तैयारियों के लिए मैं आपको बताउं कि मैं खुद साइंस का स्टूडेंट रहा हूं। जो भी थ्योरी मैंने सुनी हैं या सोची हैं उनका कॉन्सेप्ट मेरे दिमाग में है। लेकिन पहली बार आईफा में एक एक्टर के तौर पर मैं परफॉर्म करुंगा और उसके बाद मैं नासा जाउंगा। वहां जाकर मैं आइडिया लूंगा कि अंतरिक्ष यात्री बनने के लिए एक शख्स को किस तरह की ट्रेनिंग करनी होती है। मैं कॉमेट पर बैठकर अपने वजन का छठवां हिस्सा महसूस करुंगा। मैं इस अनुभव के लिए समय सातवें आसमान पर हूं।
चंदा मामा दूर के एक कभी ना देखी गई भारतीय फिल्म होगी। यह एक स्पेस एडवेंचर फिल्म है। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आर माधवन भी अहम भूमिका में होंगे। चंदा मामा दूर के फिल्म में सुशांत ऐस्ट्रनाट की भूमिका दिखाई देंगे। खबरों की माने तो फिल्म रॉ में एक बार फिर उनके साथ दिशा पटानी नजर आने वाली हैं। दरअसल, सुशांत ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें ‘Apolo-11’ और ‘चंदा मामा दूर के अपोलो प्रोग्राम’ टाइटल के जर्नल्स नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें कि ‘अपोलो-11’ वह अंतरिक्षयान था, जो पहले दो इंसानों को लेकर चांद पर गया था। वे अमेरिकी नागरिक थे। सुशांत ने इस ट्विटर पर लिखा है, मैं हमेशा इस बात पर आश्चर्यचकित होता था कि (नील) आर्म्सट्रांग, बज (एल्ड्रिन) और माइकल (कोलिन्स) को चांद पर नौ दिनों तक कैसा महसूस हुआ होगा। अब मुझे पता चला..।

