बॉलीवुड के नवोदित अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का कहना है कि वह फिल्म इंडस्ट्री में सफल नहीं होने पर अभिनय छोड़कर खेती-बाड़ी भी कर सकते हैं।
हिन्दी सिनेमा में महज दो साल के अंदर सुशांत सिंह राजपूत अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे। फिल्म ‘काई पो चे’ में जहां वे क्रिकेट के दीवाने युवक की भूमिका में दिखे ,वहीं ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी’ में जासूस की भूमिका में रंग भरा। पिछले साल रिलीज हुई ‘पीके’ में उनका रोल छोटा लेकिन सराहनीय था।
सुशांत इन दिनों भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी पर बनने वाली बायोपिक की तैयारी में जुटे हैं। आम तौर पर कलाकार अपने समकालीन के कामकाज की जानकारी रखने से इंकार करते हैं लेकिन सुशांत उनमें से नहीं हैं।
सुशांत ने स्वीकार किया कि जब उनके समकालीन कलाकारों की फिल्में हिट होती हैं तो वो थोड़े परेशान हो जाते हैं। सुशांत ने कहा कभी-कभी ऐसा होता है लेकिन उस समय मैं खुद को याद दिलाता हूं कि क्यों मैं इस इंडस्ट्री का हिस्सा बनना चाहता था। यह विचार मुझे शांत रखता है।
सुशांत भविष्य को लेकर परेशान तो हैं लेकिन उनका मानना है कि उनको अभी बहुत लंबा सफर तय करना है। सुशांत ने कहा कि भविष्य में मैं एक्टिंग छोड़कर खेती बाड़ी कर सकता हूं या देश का बड़ा सुपरस्टार बन सकता हूं। आखिर में मीडिया के पास मुझे लेकर एक दिलचस्प स्टोरी होगी ही। फिलहाल इसमें काफी समय है। यह लंबा खेल है, कोई छोटी मोटी जंग नहीं।