कुछ ही दिनों पहले विभिन्न मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा था कि अभिनेत्री संजना सांघी ने मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। यहां आपको बता दें कि संजना सांघी निर्देशक मुकेश छाबरा की फिल्म Kizie Aur Manny में सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम कर रही हैं। कुछ ही दिनों पहले फिल्म के निर्देशक मुकेश छाबरा ने सोशल मीडिया पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया था। इसके बाद कुछ रिपोर्ट्स में यह कहा जाने लगा कि फिल्म के रिलीज होने में इसलिए देरी हो रही है क्योंकि फिल्म के लीड कलाकारों के बीच अनबन हो गई थी।

यह भी कहा जा रहा था कि सुशांत सिंह राजपूत संजना सांघी के साथ कुछ ज्यादा ही दोस्ती दिखा रहे थे और करीब आने की कोशिश कर रहे थे। संजना ने इस बारे में अपने पिता और निर्देशक को बताया भी। रिपोर्ट में कहा गया कि मुकेश छाबरा ने अभिनेत्री की इस शिकायत पर ध्यान नहीं दिया और हंसने लगे। इतना ही नहीं रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि अभिनेत्री के घरवालों ने फिल्म के सेट पर पहुंचकर निर्देशक से इस बात की शिकायत भी की थी।

अब अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने इसपर सफाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ‘एक एजेंडे के तहत मनगढ़ंत कहानियां गढ़ी जा रही हैं। कुछ लोग इसके जरिए अपने पर्सनल एजेंडे को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं जिनपर ध्यान नहीं देने की जरूरत है। अभिनेता ने फिल्म की अभिनेत्री के साथ मैसेज के जरिए हुए बातचीत का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।

इस बीच कुछ दिनों पहले ट्विटर ने सुशांत सिंह राजपूत के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा लिया। जिसके बाद लोग यह भी कहने लगे कि अभिनेता पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के बाद ट्विटर ने उनपर कार्रवाई की है। अभिनेता ने इसपर भी सफाई दी है।

फिल्म के निर्देशक मुकेश छाबरा ने भी ट्वीट कर अभिनेता का समर्थन किया है।

अभी इस पूरे मामले पर फिल्म की अभिनेत्री संजना सांघी की प्रतिक्रिया नहीं आई है।