कुछ समय पहले हमने आपको बताया था कि सुशांत सिंह राजपूत ने हॉलीवुड सेलिब्रिटी कैंडल जेनर के साथ रॉयल फोटोशूट करवाया है। वॉग इंडिया मैग्जीन की 10वीं सालगिरह पर मशहूर फोटोग्राफर मारियो टेस्टिनों ने दोनों सेलिब्रिटी की फोटोज खीचीं। इस कवर के साथ कैंडल ने भारत में डेब्यू किया है। फरवरी में मारियो भारत आए थे और यहां आकर उन्होंने कैटरीना कैफ, सुशांत सिंह राजपूत और कैंडल जेनर के साथ तस्वीरें क्लिक की थीं। ये सभी फोटोज मई के अंक के लिए क्लिक की गई थीं। इन फोटोज में आप भारतीय बैकग्राउंड में सुपरमॉडल को शीयर ड्रेस पहने हुए देख सकते हैं। टीम ने इन फोटोज को काफी छुपाकर रखा था। हालांकि इसका पता पपरांजी को तब लग गया था जब सुशांत के साथ कैंडल को जयपुर में देखा गया था।

बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार यह फोटोशूट राजस्थान के समोडे पैलेस में किया गया है। एक फोटो में आप सुशांत को राजकुमार के आउटफिट में देख सकते हैं। कैंडल और सुशांत की साथ में केमिस्ट्री काफी अच्छी लग रही है। बता दें कि एक स्थानीय नागरिक सुशांत और कैंडल के फोटोशूट के दौरान मौजूद था। उसने एक लीडिंग टैब्लॉयड को बताया था कि दोनों ने रॉयल राजकुमार और राजकुमारी की ड्रेस में शूट करवाया। हालांकि इस बात का पूरा ध्यान रखा गया कि एक भी फोटो बाहर ना जाए। दोनों ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शूट पूरा किया। कैंडल फोटोशूट के बाद 4 फरवरी को ही वापस अमेरिका चली गई थीं।

बता दें कि मंगलवार यानी 2 मई को को अपने ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के साथ नजर आ रहे हैं। सुशांत ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा- और जब आप अपने प्रेरणा स्त्रोत से मिलते हैं #परफेक्शनिस्ट। सुशांत और आमिर खान की यह साथ में पहली तस्वीर है और इसमें सुशांत काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।

आमिर फोटो में जहां अपने पुराने लंबी बालों और दाड़ी मूंछों वाले लुक में हैं वहीं सुशांत सर पर कैप लगा रखी है। गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत जल्द ही रिलीज होने जा रही उनकी फिल्म राब्ता में एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ नजर आएंगे।