टीवी सीरियल ‘कहीं तो होगा’ से करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस सुरवीन चावला एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी करने वाली हैं। इस बार सुरवीन अनिल कपूर के शो 24 में नजर आने वाली हैं। टीवी में वापसी को लेकर सुरवीन ने कहा, इसे छोटे पर्दे पर वापसी नहीं कहा जा सकता। क्योंकि ये एक अलग तरह की सीरीज है। जो फिल्मों और टीवी के गैप को भरता है।
बता दें कि 24 में सुरवीन सिंकदर खेर के कैरेक्टर के लव इंट्रेस्ट का रोल प्ले कर रही हैं। जो जय सिंह राठोड़ (अनिल कपूर) के प्यार में है। अपनी फिल्मों से बोल्ड इमेज बनाने वाली सुरवीन से जब इस सीरीज में इस तरह के किरदार और सीन्स के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, मैं सेक्सी और सिज्जलिंग रोल के अलावा बी बहुत कुछ कर सकती हूं। उन्होंने कहा , मैं पिछले डेढ़ साल से कोई फिल्म साइन नहीं कर रही हूं क्योंकि मुझे एक ही तरह के रोल मिल रहे हैं। जबकि मैं एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हूं। केवल स्क्रीन पर बने रहने के लिए मैं काम नहीं करती। इसी बीच मुझे 24 ऑफर हुआ और मैंने हां कर दी।
फिल्म हेट स्टोरी-2 में बोल्ड सीन देने वाली सुरवीन ने स्टीमी सीन्स को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, अगर मेरे कैरेक्टर को पर्दे पर हकीकत के साथ उतारने के लिए मुझे न्यूड भी होना तो पड़े तो मैं तैयार हूं। जब मुझे ये फिल्म ऑफर हुई थी तो मुझे इसका कंटेंट पसंद आया था। इसलिए मैंने इसे करने का फैसला किया था।
