पंजाबी फिल्मों की स्टार और हाल ही में वेबसीरीज़ सेक्रेड गेम्स में नज़र आईं सुरवीन चावला मां बनने जा रही हैं। उन्होंने बेहद ही क्यूट अंदाज़ में इस बारे में घोषणा की। सुरवीन ने दो साल पहले अक्षय ठक्कर के साथ शादी की थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में पोस्ट किया है। सुरवीन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो फ्रेम की तस्वीर पोस्ट की। इस फ्रेम में सुरवीन और अक्षय नज़र आ रहे हैं। इसके अलावा फ्रेम के साथ ही दो छोटे जूतों को रखा गया था। उन्होंने अपने इस पोस्ट के कैप्शन में अपने प्रेग्नेंट होने की घोषणा की है।
गौरतलब है कि सुरवीन ने अक्षय के साथ इटालियन अंदाज़ में शादी रचाई थी। इसके दो सालों बाद उन्होंने इसे पब्लिक के साथ शेयर किया था। उन्होंने कहा था कि हम इस शादी को प्राइवेट रखना चाहते थे और वक्त आने पर अपने फैंस को इस बारे में बताना चाहते थे। गौरतलब है कि सुरवीन ने अपने करियर की शुरूआत टेलीविज़न शोज़ से की थी। इसके बाद वे हेट स्टोरीज़ 2, अग्ली, वेलकम बैक और पार्चर्ड जैसी फिल्मों में नज़र आईं।
सुरवीन ने वेब सीरीज़ में भी काम किया है और वे एकता कपूर की वेब सीरीज़ हक से में भी नज़र आई। इस शो में राजीव खंडेलवाल ने भी काम किया था। सुरवीन का लेटेस्ट प्रोजेक्ट सेक्रेड गेम्स था। इस शो को अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने डायरेक्ट किया है। इस शो के पहले सीज़न में हालांकि सुरवीन का रोल बहुत ज्यादा बड़ा नहीं था लेकिन माना जा रहा है कि सेक्रेड गेम्स के सेकेंड सीज़न में सुरवीन का रोल काफी दिलचस्प और बड़ा होगा।