तमिल सुपरस्टार विजय की आगामी तमिल फिल्म ‘पुली’ कंप्यूटर ग्राफिक्स के काम में देर होने के कारण अब दुनियाभर के सिनेमाघरों में एक अक्टूबर को प्रदर्शित होगी। इससे पहले यह फिल्म 17 सितंबर को प्रदर्शित होने वाली थी।

फिल्म की यूनिट से संबंधित एक सूत्र ने बताया कि फिल्म के कंप्यूटर ग्राफिक्स के काम का ठेका रूस, चीन और स्वीडन जैसे देशों में दिया गया है।

टीम परिणाम से असंतुष्ट थी, इसलिए कुछ महत्वपूर्ण हिस्सों पर दोबारा काम करने के लिए कहा गया है। चिंबू देवेन द्वारा निर्देशित फिल्म में श्रुति हासन, श्रीदेवी, हंसिका मोटवानी और सुदीप प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

सूत्र ने बताया कि फिल्म में और विलंब न हो, इसके लिए टीम चौबीस घंटे काम कर रही है। फिल्म ‘पुली’ को तेलुगू और हिंदी में भी डब किया जाएगा।