कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार शिव राजकुमार की फिल्म ‘द विलेन’ (The Villain) ऑनलाइन लीक कर दी गई है। शिवराज कुमार की इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। हालांकि फिल्म लीक होने से मेकर्स को गहरा सदमा लगा है। माना जा रहा है कि फिल्म की कमाई पर जबरदस्त असर पड़ सकता है। दरअसल एक महीने पहले रिलीज हुई फिल्म द विलेन बॉक्स ऑफिस पर अभी भी मजबूती के साथ टिकी हुई थी।

कई पाइरेसी वेबसाइट्स ‘द विलेन’ (The Villain) को फ्री में देखने के साथ ही डाउनलोड करने का भी दावा कर रही हैं। हालांकि लीक के बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में सफल हो रही है। स्टार शिवराज कुमार के फैन्स सोशल मीडिया पर फिल्म को पाइरेसी वेबसाइट की जगह थियेटर में देखने की अपील भी कर रहे हैं। बीते कुछ समय से पाइरेसी वेबसाइट्स तेलुगू और तमिल फिल्मों के लिए समस्या खड़ी करती आ रही हैं। कुछ वक्त पहले ही रिलीज हुई फिल्में जैसे ‘यू टर्न’ और ‘काला’ को भी बॉक्स ऑफिस पर लीक के कारण नुकसान उठाना पड़ा। हाल ही में सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म ‘टैक्सीवाला’ को पाइरेसी वेबसाइट तमिलरॉकर्स ने लीक किया था। हालांकि अब ऐसा लगता है कि कन्नड़ इंडस्ट्री को भी पाइरेसी वेबसाइट्स से खतरा बढ़ता जा रहा है।

डायेरक्टर प्रेम के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द विलेन’ (The Villain) में शिव राजकुमार, सुदीप, एमी जैक्सन, श्रीकांत, तिलक शेखर और मिथुन चक्रवर्ती जैसे सितारे लीड भूमिका में हैं। फिल्म को सी आर मनोहर ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म का बजट करीब 45 करोड़ रुपए का बताया जाता है। फिल्म ने 18 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। कुछ वक्त पहले कुछ सरकारी एजेंसियों ने पाइरेसी को खत्म करने के लिए कदम उठाए थे। हालांकि अभी तक फिल्मों के ऑनलाइन लीक होने की समस्या का अंत नहीं हुआ है।