सुपरस्टार सलमान खान ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है। अभी सलमान अपनी अगली फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में सलमान ‘The Kapil Sharma Show’ में पहुंचे थे। यहां उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें साझा की थीं। यहां सलमान खान ने बताया था कि वह दोस्तों की वजह से काफी बदनाम भी हो गए थे क्योंकि वो उनके मूड को लेकर पहले ही लोगों के बीच अफवाह फैला देते थे।
इस बीच कपिल शर्मा कहते हैं, ‘आपके दोस्त साजिद नाडियाडवाला ने बताया था कि सलमान का मूड इतना खराब नहीं होता है, लेकिन उसके साथ रहने वाले दोस्त ज्यादा बता देते हैं। ऐसा ही सलमान के साथ अक्सर होता है जब उनके साथ वाले कह देते हैं कि आज भाई का मूड खराब है तो सलमान अपने सही मूड को भी जानकर खराब कर लेते हैं। ऐसा उसके साथ अक्सर होता भी रहता है।’
सलमान खान कहते हैं, ‘इसके लिए मैं अकेला ही जिम्मेदार नहीं हूं। लोगों से दूर भागने के लिए इन्होंने मेरी छवि ही ऐसी ही कर दी है कि लोग हमेशा सोचते हैं कि सलमान का मूड खराब रहता है। अब कहीं कोई जाना भी चाहे तो ये मना कर देते हैं। ये लोग फोन करके कुछ भी कह देते हैं, लेकिन जब मैं कहता हूं तो ये कहते हैं कि सॉरी। मुझसे से ज्यादा इनको लोगों से नहीं मिलना होता है। खुद मना कर देते हैं कि ये आकर पकाएगा।’
इस दौरान आयुष शर्मा भी मौजूद होते हैं। आयुष बताते हैं, ‘एक बार मेरी और अर्पिता की लड़ाई हो गई थी। भाई को जब हमने इस बारे में बताया तो ये हमारी बात करवाने के लिए आए थे, लेकिन इसके बाद हम दोनों शांत हो गए थे। दरअसल शुरुआत के 15 मिनट भाई अर्पिता की तरफ थे, लेकिन अगले 15 मिनट भाई पलटकर मेरी तरफ हो गए थे। इसके बाद जब हम बाहर निकले तो सब शांत था, लेकिन कोई भी ये नहीं समझ पा रहा था कि भाई ने किसका साथ दिया है और इसका क्या फैसला निकला है। बस हम लोगों को इतना ही पता चला था कि सब शांत हो चुका है।’