पीएम मोदी ने मंगलवार को अपने एक भाषण से ऐलान किया कि देश में 500 रुपए और 1000 रुपए आधी रात के बाद मान्य नहीं रहेंगे। मोदी ने अपने भाषण में काले धन को रोकने और उसपर लगाम की भी बात कही। पीएम ने बताया कि 9 नवंबर को बैंक बंद रहेंगे। जिन लोगों के पास 500 और 1000 रुपए के नोट हैं वो इन नोटों को 10 नवंबर से 30 दिसंबर के बीच बदलवा सकते हैं। पीएम के इस फैसले पर कई सेलिब्रिटीज ने उन्हें बधाई दी और इस फैसले की तारीफ की।
साउथ के सुपर स्टार ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि अब नए भारत का जन्म हुआ है। हर मसले पर अपनी राय रखने वाले ऋषि कपूर ने कहा, बॉल स्टेडियम के बाहर पहुंची है। ये सही जवाब है। मुबारक हो। इस ट्वीट के बाद ऋषि कपूर एक वीडियो भी शेयर की। सोशल मीडिया पर कम ही नजर आने वाले एक्टर सुनील शेट्टी ने भी पीएम के इस कदम की तारीफ की। उन्होंने लिखा, 9/11 जब भी आता है हिला डालता है। इस 9/11 पर कुछ लोग हारेंगे और कई लोग जीतेंगे। यह एक ताकतवर और साहसी फैसला है। एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने पीएम के इस फैसले का स्वागत करते हुए। लोगों से इसमें समर्थन देने की अपील की।
Hats off @narendramodi ji. New india is born #JaiHind
— Rajinikanth (@rajinikanth) November 8, 2016
PM Modi ji. Ball out of the stadium. Wohaaaaaa!!!! De monetisation is the right answer. Congratulations!
— Rishi Kapoor (@chintskap) November 8, 2016
Ae Dil Hai Mushkil! pic.twitter.com/DEVMb6ptrn
— Rishi Kapoor (@chintskap) November 8, 2016
9/11 jab bhi aata hai hila dalta hai bhai…this 9/11 some will lose…many shall win! A powerful & brave decision indeed #RIP #BlackMoney
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) November 8, 2016
A welcome bold&courageous step by PM Modiji towards nation building.Each 1of us shld cooperate in d larger interest of d nation #BlackMoney
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) November 8, 2016
Hoping we can all work in harmony to see out this change & it pays dividends to each & every citizen in the future. No more #BlackMoney !!!
— arjunk26 (@arjunk26) November 8, 2016
500 और 1000 के नोट का क्या करें?
500 और 1000 रुपए के पुराने नोट 10 नवंबर से 30 दिसंबर, 2016 तक बैंक या डाकघर के खाते में जमा करवा सकते हैं। या फिर इन पुराने नोटों को नए एवं मान्य नोटों के साथ बदल सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको अपना पहचान पत्र भी दिखाना होगा। 11 नवंबर तक कुछ स्थितियों में पुराने नोट चलेंगे। सभी सरकारी अस्पतालों केमिस्ट, पेट्रोल पंप, रेलवे काउंटर एयरपोर्ट पर 11 नवंबर तक नोट लिए जाएंगे। आरबीआई ने 500 और 2000 रुपए के नए नोट निकाले हैं। ये 10 नवंबर से जारी होंगे।
कैसे करेंगे कोई भुगतान ?
9 नवंबर और 10 नवंबर को एटीएम और 9 नवंबर को बैंक बंद रहेंगे। लेकिन आप क्रेडिट या डेबिट कार्ड और ऑनलाइन ट्रांजक्शन कर सकते हैं। 10 नवंबर के बाद से एटीएम 100 रुपए के नोट और नए 2000 के नोट निकलने लगेंगे। लेकिन 18 नवंबर तक एक कार्ड से एक दिन में 2000 रुपए ही निकाल सकेंगे, वहीं 19 से यह लिमिट 4000 रुपए हो जाएगी।
वीडियो:बॉक्स-ऑफिस पर दंगल मचाने के लिए तैयार है आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’