तेलगु सुपरस्टार महेश बाबू अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भरत अना नेनू’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज हो चुका है। टीजर में महेश बाबू सीएम पद की शपथ लेते हुए नजर आ रहे हैं। उनके द्वारा दी गई दमदार स्पीच दर्शकों को काफी पसंद आ रही हैं, यही कारण है कि फिल्म का टीजर वायरल हो गया है। फिल्म को टीजर को दर्शक पसंद कर रहे हैं, क्योंकि 24 घंटे से कम समय में ही फिल्म के टीजर को 6 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। महेश बाबू की यह फिल्म 27 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। खास बात यह है कि साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म काला भी इसी दिन रिलीज होनी थीं, हालांकि फिल्म निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट को आगे खिसकाकर 4 मई कर दी है।

टीजर में महेश बाबू कहते हुए नजर आ रहे हैं, ”जब मैं बच्चा था तो मेरी मां ने मुझसे कहा था कि जो वादा करो उसे पूरा करो। यदि तुम ऐसा नहीं करते तो तुम आदमी नहीं हो, बहुत साल गुजर गए लेकिन मैं इस बात को नहीं भूला। मैंने अपनी जिंदगी में कई परिशानियों का सामना किया, लेकिन मैं अपने वादे से नहीं मुकरा क्योंकि मैं एक आदमी हूं।” फिल्म का टीजर डीडीवी एंटरनेटमेंट द्वारा शेयर किया गया है।

महेश बाबू स्टारर फिल्म ‘भरत अना नेनू’ में कियारा अडवाणी भी नजर आएंगी। यह एक पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म है। फिल्म के टीजर को देखने पता चल रहा कि फिल्म में ड्रामा, एक्शन और सामाजिक सरोकार से जुड़ी हुई है। फिल्म को कोरलाला शिव द्वारा निर्देशित किया गया है। इसके पहले आखिरी बार महेश बाबू और कोरलाला शिव साल 2015 में ‘श्रीमंथुडू’ में साथ नज़र आये थे। फिल्म में महेश बाबू के साथ अभिनेत्री श्रुति हसन भी नजर आई थीं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही और सभी ने काफी पसंद भी किया था।