सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने कई सुपरिहट फिल्मों में काम किया है, लेकिन उनके करियर में ‘ज़ंजीर’ मील का पत्थर साबित हुई थी। इस फिल्म को सलमान खान के पिता सलीम खान ने लिखा था। सलीम खान ने अमिताभ बच्चन से जुड़ा किस्सा एक इंटरव्यू में सुनाया था। उन्होंने बताया था, ‘अमिताभ बच्चन का क्रेडिट इंडस्ट्री में कई लोग लेते हैं। मैंने ये बात कभी नहीं कही। लेकिन अमिताभ बच्चन को देखते ही मैंने कहा था, ‘ये स्टार मैटेरियल है।’
सलीम खान आगे कहते हैं, ‘मैंने इसके बाद फैसला किया था कि अमिताभ बच्चन से एक फिल्म तो जरूर करवाएंगे। आगे चलकर ऐसा हुआ भी जब ‘ज़जीर’ अमिताभ को ऑफर की गई। मैंने कभी इसका क्रेडिट भी नहीं लिया, लेकिन जब मैंने ये फिल्म लिखी तो मैं जावेद साहब के साथ काम भी नहीं करता था। बहुत बाद में जाकर हम लोगों ने साथ में फिल्म में लिखना शुरू किया। इसके बाद तो दीवार और शोले जैसे सुपरहिट फिल्में भी अमिताभ को मिलीं।’
राजेश खन्ना को लेना चाहते थे प्रोड्यूसर: सलीम-जावेद की लिखी फिल्म- दीवार को गुलशन राय ने प्रोड्यूस किया था। सलीम खान ने बताया था, ‘गुलशन जी चाहते थे कि वो इस फिल्म में राजेश खन्ना को लें। उन्होंने राजेश खन्ना साहब साहब से इस बारे में बात भी कर ली थी। मुझे लगा कि इस रोल की सही कास्टिंग राजेश खन्ना नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन हैं। यही वजह थी कि हम लोगों ने इस बात पर जोर भी दिया। यहां तक हम लोगों ने शर्त तक रख दी थी कि अगर आपको हमारी लिखी हुई ये कहानी बनानी है तो इसमें अमिताभ बच्चन ही काम करेंगे। इसके बाद राजेश खन्ना को फिल्म से हटाकर अमिताभ को कास्ट किया गया था।’
अचानक अलग हो गए थे सलीम-जावेद: कोमल नाहटा से बात करते हुए सलीम खान ने बताया था, ‘मैं एक शाम जावेद साहब के साथ उनके घर पर बैठा हुआ था तो उन्होंने मुझसे अचानक कहा कि मैं अलग होना चाहता हूं। मैंने सोचा कि वो कह रहे हैं कि मैं अलग चीजें लिखना चाहता हूं क्योंकि उन्होंने बीच में मुझसे गाने लिखने का जिक्र भी किया था। लेकिन जब उन्होंने कहा कि मैं अलग काम करना चाहता हूं तो मैं ये सुनकर पूरी तरह हिल गया कि ये ऐसा क्यों कह रहे हैं। मैंने उनसे बस इतना ही कहा कि आपके ये मुझे पहले बता देना चाहिए था।’