हर साल की तरह साल 2016 ने भी बॉलीवुड की कई फिल्मों के ट्रेलर देखे। कुछ बेहद इंप्रेसिव रहे तो कुछ ट्रेलर्स ने लोगों को मायूस किया। फिल्म रिलीज होने के बाद उसका जो हुआ वो एक अलग कहानी है। लेकिन ट्रेलर ने लोगों की खूब तारीफ बटोरी। ये ट्रेलर्स यूट्यूब पर छाए रहे। रिलीज के कुछ ही घंटों में ये ट्रेलर्स यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे गए। अगर साल में सबसे ज्यादा देखे गए टॉप 10 ट्रेलर्स की लिस्ट बनाई जाए तो इस लिस्ट में टॉप पर सुपरस्टार रजनीकांत हैं।
उनकी फिल्म कबाली के ट्रेलर इस कदर वायरल हो गया था कि वह कई हफ्तों तक दूसरी वीडियो पर छाया हुआ था। इसके बाद सलमान खान और आमिर खान की रेस्लिंग पर बनी फिल्में सुल्तान और दंगल भी यूट्यूब पर छाई रहीं। लेकिन रजनीकांत की कबाली लिस्ट में सबसे अव्वल रही। केवल ट्रेलर ही नहीं यह फिल्म भी साल की सबसे बड़ी हिट रही। इस फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि फिल्म ने करीब 550 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। इसके बाद सलमान खान की सुल्तान कमाई के मामले में आगे रही। अब आमिर खान की फिल्म दंगल जो 23 दिसंबर को रिलीज होने वाली है दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट की वजह बनी हुई है।

