बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर के करियर की पहली फिल्म थी ‘सांवरिया’। संजय लीला भंसाली की फिल्म सांवरिया से जब रणबीर कपूर ने डेब्यू किया था उस वक्त नीतू कपूर और ऋषि कपूर ने बेटे की फिल्म का जमकर प्रमोशन किया था। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल तो न कर सकी, लेकिन रणबीर ने लोगों के दिलों में खास जगह जरूर बनाई।
वहीं जब रणबीर को इस फिल्म में काम करने के बाद उनका पहला पे चेक मिला तो उन्होंने उससे अपनी मां के लिए एक खास सरप्राइज प्लान किया। इस बारे में खुद नीतू कपूर ने बताया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक नीतू कपूर ने बताया- जब रणबीर ने पहली बार फिल्म में काम किया और उनके हाथ पहली कमाई आई तो वह मां नीतू को स्पेशल लंच डेट पर उनके फेवरेट रेस्टोरेंट ले गए थे। वहां रणबीर ने अपनी मॉम के साथ टाइम स्पेंड किया था और ढेरों पुराने किस्से याद किए थे।
दरअसल, जब नीतू कपूर एक रिएलिटी शो पर पहुंची तब उन्होंने इस बारे में बताया। शो में ऋषि कपूर को ट्रिब्यूट भी दिया गया, इस बीच नीतू कपूर काफी इमोशनल हो गई थीं। इसके बाद शो पर रणबीर कपूर का सॉन्ग ‘गलती से मिस्टेक’ गाना बजाया गया। जिसमें नीतू कपूर ने भी डांस किया।
नीतू कपूर ने इस दौरान कहा कि वह अपने बेटे रणबीर के गाने पर अनुराग दादा के साथ डांस करना चाहती हैं। उन्होंने कहा- ‘जो भी गेस्ट आता है वह दादा के साथ डांस करता है, मुझे दादा का रिदम पसंद है, और मुझे बहुत दिल कर रहा है कि मैं अपने बेटे के गाने पर इनके साथ डांस करूं।’ बता दें, शो सुपर डांसर 4 को गीता कपूर, शिल्पा शेट्टी और अनुराग बसु जज कर रहे हैं।
बताते चलें, रणबीर कपूर की पहली फिल्म सांवरिया की रिलीज के वक्त ऋषि कपूर और नीतू कपूर कई सारे टीवी शोज और रिएलिटी शोज में प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। उस वक्त एक रिएलिटी शो के दौरान जब रणबीर कपूर का नाम गलती से ‘रणवीर’ कह दिया गया था तब पापा ऋषि कपूर थोड़ा भड़क गए थे और उन्होंने साफ किया था कि उनके बेटे का नाम रणवीर नहीं बल्कि ‘रणबीर’ है।