Super Dancer Chapter 3: डांस रियलिटी शो सुपर ‘डांसर चैप्टर 3’ में डांस के हुनरबाज अपनी डांसिंग स्टाइल से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। कंटेस्टेंट की एक से बढ़कर एक धमाकेदार परफॉर्मेंस देखने के बाद शो के जज भी हैरान हैं। शो में शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर और अनुराग बसु जज की भूमिका अदा कर रहे हैं। इसी बीच शो में ऐसा कुछ हुआ कि शिल्पा शेट्टी ने एक कंटेस्टेंट से डरते हुए कहा कि ऐसा करोगे तो उनके लिए फिनाले आ जाएगा। शो का प्रोमो वीडियो चैनल ने शेयर किया है।

दरअसल, शो के एक कंटेस्टेंट जोड़ी ने ‘जय हो’ गाने पर ऐसा धमाल मचाया कि वहां पर मौजूद सभी लोग झूम उठे। डांसिंग स्टाइल और मूव्स देखने के बाद शो के जज भी जोड़ी की तारीफ किये बिना नहीं रह पाए। कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस को देखने के बाद गीता कपूर ने खड़े होकर कहा कि आपने नया और जानदार किया है। वहीं शिल्पा शेट्टी ने अपने कमेंट में कहा कि यदि आप ऐसा मिड सीजन में करेंगे तो मेरे लिए अभी फिनाले आ जाएगा। शिल्पा शेट्टी कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस देखने के बाद काफी हैरान थीं। यह एपिसोड शनिवार की रात 8 बजे प्रसारित किया जाएगा।

आमूमन किसी भी रियलिटी शो चाहे वह सिंगिंग हो या डांसिंग, शो के आखिरी पड़ाव में कंटेस्टेंट की हैरान कर देने वाली परफॉर्मेंस देखने को मिलती है। लेकिन ‘सुपर डांसर चैप्टर 3’ में कंटेस्टेंट शो में अपनी जगह बरकरार रखने के लिए बीच सीजन में न बल्कि दर्शकों और जजों को भी चौंका रहे हैं। बता दें कि बीते दिनों शिल्पा शेट्टी शो के में पहुंचा एक फैन उन्हें लाइन मारने लगा था। जिसके बाद शिल्पा ने भी हैरानी वाला रिएक्शन दिया था। फैन ने शिल्पा से एक बार हाथ मिलाने की ख्वाहिश जताई थी। इसके बाद उसने तीनों जजों के सामने अपना डांसिंग टैलेंट भी दिखाया था। हाथ मिलाने आए फैन ने जब शिल्पा का हाथ नहीं छोड़ा तो शिल्पा हैरान रह गई थीं।

शिल्पा शेट्टी की पार्टी में गर्लफ्रेंड संग पहुंचे अरबाज खान, अकेली आईं अमृता, नजर नहीं आईं मलाइका