SUPER DANCER 3: ‘सुपर डांसर चैप्टर 3’ शो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। शो के कंटेस्टेंट अपनी डांसिंग प्रतिभा से लोगों का ध्यान आकर्षित करने में सफल हो रहे हैं। लेकिन शो में एक कंटेस्टेंट ऐसा भी है जिसने अपने डांस के हुनर के अलावा अपनी हेयर स्टाइल के कारण भी चर्चा में रहा। शो में 10 साल में पहली बार इस कंटेस्टेंट के बाल कटे। बाल न कटवाने के पीछे के राज को कंटेस्टेंट ने ऑडिशन के दौरान खोला था।

‘सुपर डांसर चैप्टर 3’ के कंटेस्टेंट प्रीतम हेयरकट के बाद बेहद उत्साहित हैं। ऑडिशन के दौरान प्रीतम ने बताया था कि उनकी दादी ने मन्नत मांगी थी कि वह अपने पोते के 10 साल तक बाल नहीं कटवायेंगी। इसके पीछे का कारण था कि प्रीतम एक प्रीमैच्योर बेबी थे। जिसके चलते जन्म के वक्त कई मुश्किलें आई थीं और उनके बचने के भी बेहद कम चांस थे। जिसके कारण उनके परिवार वालों ने भगवान शिव से मन्नत मांगी थी। अब परिवार की मन्नत पूरी हो गई जिसके बाद उन्होंने मंदिर में शिवजी की पूजा कराई और प्रीतम के बाल भी समर्पित किये।

प्रीतम का कहना है कि वह अपने नए लुक को लेकर बेहद उत्साहित हैं। वह अपने नई हेयरस्टाइल के साथ ही बहुत हल्का महसूस कर रहे हैं। प्रीतम ने बताया कि शो के बाकि कंटेस्टेंट उन्हें नए लुक के कारण पहचान ही नहीं पाए। लोगों को लगा कि प्रीतम का कोई जुड़वा भाई है। बता दें कि ‘सुपर डांसर चैप्टर 3’ में इस वीक हॉरर एपिसोड का तड़का लगा। हॉरर वीक के चलते सभी कंटेस्टेंट ने एक से बढ़कर डरावना एक्ट और डांस किया। शो में में शिल्पा शेट्टी, अनुराग बसु और गीता कपूर जज की भूमिका अदा कर रहे हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS)

शिल्पा शेट्टी की पार्टी में गर्लफ्रेंड संग पहुंचे अरबाज खान, अकेली आईं अमृता, नजर नहीं आईं मलाइका