सनी लियोनी जल्द ही फिल्म ‘वीरमादेवी’ से बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाली हैं। फिलहाल फिल्म की शूटिंग हो रही है। लेकिन फिल्म को अभी से ही लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। कर्नाटक के कुछ संगठन फिल्म में सनी लियोनी को बतौर अभिनेत्री लिए जाने का विरोध कर रहे हैं। कन्नड़ रक्षना वेदिके युवा सेना के मुताबिक इस फिल्म में सनी का होना ऐतिहासिक अपमान है। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि फिल्म को नहीं रोका गया तो ‘वीरमादेवी’ को संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ जैसा ही विरोध का सामना करना पड़ेगा। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक कुछ युवाओं ने विरोध में ब्लेड से हथेली तक काट ली है।

संगठन के प्रमुख आर हरीश ने कहा, ”यह ठीक बात नहीं है कि सनी लियोनी किसी ऐसे किरदार की भूमिका अदा करें, जिसने हिंदू हितों की सुरक्षा की। सनी लियोनी को एडल्ट फिल्म स्टार के रूप में जाना जाता है। सनी को इस तरह का किरदार नहीं अदा करना चाहिए जो न सिर्फ कर्नाटक बल्कि पूरे देश में मशहूर है। कर्नाटक में वीरमादेवी ने कई मंदिर बनवाए हैं।”

बता दें कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘पद्मावत’ का रिलीज से पहले राजपूत संगठनों ने खूब विरोध किया था। बाद में फिल्म का नाम बदलकर इसे रिलीज किया गया था। फिल्म में रणवीर और दीपिका के अलावा शाहिद कपूर भी लीड भूमिका में थे।

‘वीरमादेवी’ सनी लियोनी की लीड एक्ट्रेस के तौर पर पहली तमिल फिल्म होगी। इसके पहले उन्होंने साल 2014 में ‘वाडाकरी’ नामक तमिल फिल्म में कैमियो किया था। वीसी वाडिवुदाइयां निर्देशन में बन रही ‘वीरमादेवी’ को तमिल के साथ-साथ हिंदी, मलयालम, तेलुगु और कन्नड़ में भी डब कर रिलीज किया जाएगा।

PHOTOS: हवा में झूमते नजर आईं ‘नागिन’ की बेला, देखें सुरभि ज्योति की शानदार तस्वीरें

https://www.jansatta.com/entertainment/