अभिनेत्री सनी लियोनी आगामी न्यूयॉर्क फैशन वीक में रैंप पर चलेंगी और फैशन के इस मशहूर आयोजन में रैंप पर चलने वाली वह पहली बॉलीवुड कलाकार होंगी। 35 साल की लियोनी ने Twitter पर खबर साझा करते हुए कहा कि वह न्यूयॉर्क फैशन वीक के उद्घाटन शो में मशहूर डिजाइनर अर्चना कोचर के लिए रैंप पर चलेंगी। उन्होंने Tweet किया, ‘‘बहुत उत्साहित हूं। सपना सच हो रहा है। मैं आठ सितंबर 2016 को अर्चना कोचर के ओपनिंग शो के लिए न्यूयॉर्क फैशन वीक एसएस 17 में वाक कर रही हूं।’’
एक और पोस्ट में लियोनी ने लिखा, ‘‘वूहू । सपने वाकई सच हो रहे हैं। शुक्रिया, अर्चना कोचर।’’ अर्चना ने भी ट्वीट कर अपना उत्साह प्रकट किया। उन्होंने लिखा, ‘‘काउंटडाउन शुरू। आठ सितंबर, एनवाईएफडब्ल्यू 16, अर्चना कोचर, एनवाईडब्ल्यूएफ, एफटीएलएमओडीए, फैशन शो।’’
Read Also: ऐसी दीवानगी! सनी लियोनी ने गोद में क्या लिया, इसने तो उतरने से इंकार कर दिया
गौरतलब है कि लंबे अरसे बाद बॉलीवुड स्टार अजय देवगन और इमरान हाशमी बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे। वेबसाइट फिल्मी मंकी की खबर के मुताबिक मिलन लूथरा निर्देशित फिल्म ‘बाद्शाहो’ में यह दोनों स्टार्स साथ नजर आएंगे। इस फिल्म में इलियाना डिक्रूज लीड रोल में होंगी। इतना ही नहीं जानकारी के मुताबिक सनी लियोन इस फिल्म में एक डांस नंबर करती नजर आ सकती हैं।
So excited!A dream come true…I'm walking NewYork Fashion Week SS17 for Archana Kochhar Opening Show on the 8th Sep 2016 @Archana_Kochhar
— Sunny Leone (@SunnyLeone) September 4, 2016
The count down begins ! 8th September #NYFW16 #ArchanaKochhar #NYFW #FTLMODA #couture #fashionshow pic.twitter.com/jJ6EewhXpp
— Archana Kochhar (@Archana_Kochhar) September 1, 2016
Woohoo!! Dreams really do come true! Thank you @Archana_Kochhar pic.twitter.com/5M9ACJdRXI
— Sunny Leone (@SunnyLeone) September 4, 2016
