सनी लियोनी की बायोपिक कई विवादों के बाद आखिरकार रिलीज़ हो गई थी। इस वेब सीरीज़ को लेकर शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमिटी (SGPC) में काफी नाराजगी थी और एसजीपीसी ने ‘कौर’ शब्द को लेकर काफी ऐतराज जताया था। हालांकि तमाम परेशानियों के बावजूद सनी की बायोपिक Zee5 पर रिलीज़ कर दिया गया है।
‘करणजीत कौर : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी’ सीज़न 2 नाम की इस वेबसीरीज़ को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। सीज़न 2 में सनी के पॉर्न स्टार बनने के बाद की कहानी को दिखाया गया है। सनी को अपने घर पर अपने पॉर्न करियर को बताने में बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ा था। सनी का केवल भाई ही उनके इस प्रोफेशन में जानता था।
सनी ने बेहद नर्वस होकर घर पर बताया था कि वे एंटरटेन्मेन्ट इंडस्ट्री में हैं। हालांकि उन्होंने उस दौरान इस बात पर खास जोर दिया था कि वे पेंटहाउस पेट ऑफ द इयर और 1 लाख डॉलर जीत चुकी हैं। सनी को लगा था कि इनामी राशि सुनकर उनके परिवार का ध्यान इस बात से हट जाएगा कि वे पॉर्न इंडस्ट्री में नाम कमा रही हैं।
लेकिन काफी देर सन्नाटे के बाद सनी की मां ने कहा था कि तुम पॉर्न स्टार हो? उन्हें जब हां में जवाब मिला तो उनकी मां बेहद ज़्यादा इमोशनल हुईं और रोने लगीं थी। वहीं सनी के पिता की प्रतिक्रिया थी कि ‘तुमने ये फैसला लेने से पहले हमसे कोई बात नहीं कीहालांकि अगर तुमने इस फैसले को कर ही लिया है तो हम कुछ नहीं कर सकते हैं।’
सनी के इस फैसले से उनकी मां बेहद ज्यादा दुखी थीं और हर्ट थी। सनी ने कहा कि ‘अपनी मां की प्रतिक्रिया देखकर उन्हें लगने लगा था कि उन्होंने बड़ी गलती कर दी है।’ सनी ने अपने परिवार को कहा था कि ‘जो है ऐसा ही है और मैं इस बारे में अपना फैसला बदलने नहीं जा रही हूं और न ही मुझे अपने इस फैसले पर किसी तरह की कोई शर्मिंदगी है। आपको इस फैसले को अपनाना होगा।’
वहीं सनी के रिश्तेदारों को जब इस बारे में पता चला था तो घर में काफी कलह होती थी और ड्रामा होता था। गौरतलब है कि सनी की मां को शराब की भी लत थी। सनी कहती हैं कि ‘मेरे घर में केवल मेरी मां को ड्रिकिंग की समस्या थी, उसके अलावा हमारे घर में कोई खास समस्या नहीं थी।’ शराब की वजह से ही सनी मां की मौत हो गई थी और कुछ समय बाद ही उनके पिता की भी कैंसर से मौत हो गई थी। सनी के लिए ये एक बेहद तनाव भरा दौर था।


