पत्रकार को थप्पड़ मारने की खबर छापने वाले अखबार को बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने लताड़ लगाई है। घटना का खंडन करते हुए लियोनी ने ट्विटर पर लिखा है कि रिपोर्ट के लिए तथ्यों को जांचने की कोशिश भी नहीं की गई। आपने एक झूठी खबर प्रकाशित की है। साथ ही उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा कि मैं हिंसा में विश्वास नहीं करती और अखबार द्वारा मेरे बारे में ऐसी झूठी खबर छापने की सराहना नहीं करती। मैं जानती हूं कि आपके पास मेरे पति डेनियल के नंबर हैं। आगे से तथ्यों को जांच लें।

सनी के साथ उनके पति डेनियल वेबर ने इस खबर का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि अखबार ने न केवल गलत खबर छापी, बल्कि उनका झूठा बयान भी खबर में डाल दिया। उन्होंने अखबार को फोन कर इस बारे में विरोध जता दिया है।

अंग्रेजी अखबार मिड-डे ने रिपोर्ट प्रकाशित की थी कि गुरुवार को गुजरात के सूरत में सनी लियोनी एक होली समारोह में परफॉर्मेंस के लिए अपने पति के साथ आई हुईं थीं। रिपोर्ट के मुताबिक वे जिस होटल में ठहरे हुए थे, वहां एक नेशनल न्यूज चैनल का रिपोर्टर सनी लियोनी का इंटरव्यू लेने पहुंचा। कुछ सवाल पूछने के बाद जब रिपोर्टर ने सनी लियोनी से पूछा, ‘पहले आप पोर्न स्टार थीं, अब एक फिल्म स्टार हैं। अब आप कितना चार्ज करती हैं?’ यह सवाल सुनते ही सनी लियोनी को गुस्सा आ गया और उन्होंने रिपोर्टर से सवाल दोहराने के लिए कहा। इस पर रिपोर्टर ने पूछा, ‘आप नाइट प्रोग्राम के लिए कितना चार्ज करती हैं?’ इसके बाद लियोनी ने सबके सामने रिपोर्टर को थप्पड़ जड़ दिया और अपने कमरे में चली गईं।

Read Also: पत्रकार को थप्पड़ मारने की खबर को सनी लियोनी के पति ने बताया कोरा झूठ

IndianExpress.com से बात करते हुए डेनियल ने ऐसी कोई घटना होने से साफ इंकार किया। उन्होंने बताया, ‘इसमें बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है। यह शर्म की बात है कि उन्हें किसी ने खबर बताई और उन्होंने तथ्यों को नहीं जांचा। उस खबर में मेरा बयान भी बिल्कुल झूठा है। हमने अखबार को फोन किया और साबित किया कि आप झूठ बोल रहे हैं। समारोह में किसी तरह का कोई इंटरव्यू नहीं था।’

यहां पढ़िए सनी लियोनी का पोर्न स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनने तक का सफर

sunny-leone-6