क्या हो जब बॉलीवुड की हॉट और सेक्सी एक्ट्रेस सनी लियोनी का दिल मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट यानि कि आमिर खान पर आ जाए…
चौंक गए ना, जी हां आमिर खान की फैन हो गई हैं सनी लियोनी। सोशल साइट ट्विटर पर सनी लियोनी ने आमिर खान को लिख डाला है ‘आई लव यू’।
आमिर खान को यूं खुलेआम ‘आई लव यू’ बोलना सनी लियोन को सुर्खियों में ले या है। यह कोई नई बात नहीं सनी के लिए सुर्खियों में बने रहना। पिछले दिनों सनी एक कांडोम एड के लिए काफी चर्चे में थी।
वीडियो में देखें…
सनी लियोनी की मानें तो आमिर खान उनको काफी हॉट लगते हैं। गौरतलब है कि आमिर ने अपनी आने वाली फिल्म ‘दंगल’ के लिए अपने वजन को 30 किलो तक बढ़ाया है। इसी बढ़े हुए वजन के साथ इन्होंने ई-कॉमर्स साइट का एक विज्ञापन भी किया है। इस विज्ञापन की खास बात ये है कि आमिर इसमें खुद अपने मोटापे का मजाक उड़ाते दिखे हैं।