बॉलीवुड अदाकारा सनी लियोन ने पुरुषों को हिदायत दी है कि वे महिलाओं के प्रति सम्मान की भावना रखे। उन्होंने कहा कि जो लोग महिलाओं के साथ बपरा व्यवहार कर खुद को श्रेष्ठ समझने की कोशिश करते हैं, दरअसल वे राक्षस हैं।
सनी लियोन ने कहा “मैं भारत से नहीं हूं. मैंने ऐसे कल्चर में नहीं रही हूं जहां लोग आजाद खयालों वाले नहीं हैं. लेकिन इस देश के लोगों से कहना चाहती हूं अगर आप महिलाओं की आजादी पर अंकुश लगाते हैं तो आप चाहे बड़े शहर से हों या छोटे कस्बे से यह बिल्कुल ठीक नहीं है।”
सनी फिलहाल फिल्म ‘एक पहेली लीला’ के प्रोमोशन में व्यस्त हैं।