सनी लियोनी के साथ रोमांस करते दिखेंगे जैकी भगनानी। नहीं ये दोनों किसी फिल्म में साथ काम नहीं कर रहे। दरअसल ये दोनों एक कमर्शियल ऐड फिल्म में साथ नजर आ रहे हैं। आर.जेड इंटरनेश्नल कंपनी ने अपनी एनर्जी ड्रिंक गोल्ड फॉग के ऐड में इन दोनों को लिया है। यह डिजिटल कमर्शियल लॉन्च भी हो चुका है। इस ऐड का कॉन्सेप्ट हैट्स ऑफ ने किया है।
ऐड की कहानी जैकी भगनानी के एक परफेक्ट डेट प्लान करने की है। परफेक्ट डेट के लिए जैकी को घर खाली चाहिए। इसके लिए वो अपने पापा की कोल्ड ड्रिंक गोल्ड फॉग एनर्जी से बदल देता है। इसे पीने के बाद पूरी दिन थक कर ऑफिस से लौटे जैकी के पापा एक दम रिफ्रेश हो जाते हैं और अपनी वाइफ के साथ बाहर जाने का प्लान बनाते हैं। ऐड के आखिर में सनी इस प्रोडक्ट की टैग लाइन ‘लिव योर वे’ कहती हैं। यह ऐड 19 अगस्त को यूट्यूब, फेसबुक और कुछ टीवी चैनल्स पर शुरू हो चुका है।
ब्रैंड स्ट्रैटेजी पर बात करते हुए आर.जेड इंटरनेश्नल के मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा, हम सनी लियोनी और जैकी भगनानी के साथ यह ऐड बनाकर काफी खुश हैं। गोल्ड फॉग एक एनर्जी ड्रिंक से बढ़कर है। इस एनर्जी भरे ऐड से हम लोगों की डेली लाइफ में घुसने की कोशिश करेंगे। बता दें कि सनी ने हाल ही में कॉन्डम ब्रांड मैनफोर्स के लिए भी एक कैलेंडर शूट किया था। इस कैलेंडर को मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने शूट किया था। डब्बू ने इस शूट की कुछ खास तस्वीरें अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर की थीं।

