बॉलीवुड में नाम कमाने से पहले सनी लियोनी पोर्न इंडस्ट्री में काम कर चुकी हैं। सनी लियोनी ने अब खुलासा किया है कि एडल्ट फिल्मों में दूसरे मर्दों के साथ काम करने के दौरान उनके पति डेनियल विबर की प्रतिक्रिया कैसी होती थी। बॉलीवुड में बड़ा नाम कमा चुकी इस अभिनेत्री ने अब अपनी पिछली जिंदगी के बारे में बतलाया है कि एडल्ट फिल्मों में दूसरे मर्दों के साथ काम करने पर उनके पति सहज महसूस नहीं करते थे। सनी लियोनी ने बतलाया कि जल्दी ही इसकी वजह से उनके पति ने उनके साथ काम करना शुरू कर दिया और इसके बाद दोनों ने मिलकर अपनी नई कंपनी शुरू कर दी। Humans Of Bombay के फेसबुक पेज पर सनी लियोनी ने अपनी और डेनियल विबर की लव स्टोरी के बारे में लिखकर बतलाया है।

सनी लियोनी बताया कि डैनियल से उनकी पहली मुलाकात लास वेगास के एक नाइट क्लब में हुई थी। डैनियल ने सनी को देखते ही दिल दे दिया था। सनी ने बतलाया है कि जब मैं न्यूयॉर्क जा रही थी तो उस दिन डेनियल ने मुझे ईमेल भेजकर मेरा फोन नंबर मांगा और फिर मैंने उन्हें अपना नंबर दे दिया जिसके बाद उन्होंने मुझे मिलने के लिए पूछा। सनी उनकी इस बात से इंप्रेस हुई थीं कि डैनियल ने फोन नंबर होते हुए भी पहली बार उन्हें ईमेल भेजा था। सनी लियोनी ने आगे बतलाया कि मैं अपने पहले डेट पर एक घंटा लेट हो गई थी। लेकिन एक जेन्टलमैन की तरह डेनियल मेरी प्रतीक्षा कर रहे थे।

जब मैं फाइनली वहां पहुंच गई और हमदोनों ने बातचीत शुरू किया तो यह शानदार लम्हा था। हमलोग 3 घंटों तक बातचीत करते रहे। ऐसा लग रहा था जैसे मैं उन्हें हमेशा से जानती थी। कई दिनों तक मिलने-जुलने के बाद डेनियल ने मुझे प्रपोज किया। लियोनी ने कहा कि मुझे यह सबकुछ ऐसे याद है जैसे यह कल ही हुआ है।

सनी ने बताया कि एक दिन वो अपनी रिंग रखने के लिए बॉक्स ढूंढ रही थी। तभी डेनियल ने उन्हें एक बॉक्स दिया और कहा मेरे पास तुम्हारे लिए एक और रिंग है। इस बॉक्स को डेनियल ने खुद बनाया था। जिसके बाद सनी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और वो खुशी से झूम उठीं। यह सबकुछ वैसा ही सिंपल था जैसा मैं चाहती थी।

आपको बता दें कि सनी लियोनी और डेनियल विबर ने सात साल पहले शादी रचाई थी। इन दोनों को दो साल की बेटी निशा है और इसके अलावा जुड़वा बच्चे नोह और ऐशर भी हैं। सनी और डेनियल ने 2017 में लातूर के एक अनाथालय से निशा को गोद लिया था। जबकि नोह और ऐशर का जन्म इसी साल मार्च के महीने में हुआ है।