बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी इंडस्ट्री में उनकी गुरू मानी जाने वाली प्रोड्यूसर एकता कपूर की वेब सीरीज रागिनी एमएमएस रिटर्न्स का प्रमोशन नहीं करेंगी। सनी ने इस वेबसीरीज का प्रमोशन करने से इनकार कर दिया है। जिस्म-2 से बॉलीवुड डेब्यू करने के बाद सनी के पास तकरीबन 2 साल तक काम नहीं था। लंबे गैप के बाद उन्हें एकता कपूर ने अपनी फिल्म रागिनी एमएमएस-2 में काम दिया। अब उन्होंने इसी फिल्म की अगली कड़ी जिसे वेबसीरीज के तौर पर उतारा जा रहा है, को प्रमोट करने से इनकार कर दिया है। खबरों के मुताबिक सनी के पास इस वेबसीरीज का प्रमोशन करने के लिए वक्त नहीं है और वह अपने प्रोडक्शन हाउस से जुडे़ काम-काज देखने के लिए लॉस एंजेलिस जा रही हैं।

बालाजी टेलीफिल्म्स से जुड़े एक सूत्र ने मिड-डे को बताया कि एकता इस बात से बेहद दुखी है। रागिनी एमएमएस-2 उनके करियर की बेहद अहम फिल्म थी। वह एकता के लिए अपनी वफादारी दिखाने के लिए इस प्रोजेक्ट से जुड़ सकती थीं। हालांकि एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक एक अन्य सूत्र का कहना है कि सनी को इस प्रोजेक्ट से जुड़ कर बेहद खुशी होगी लेकिन दुर्भाग्य से जिन डेट्स की मांग की गई है उन तारीखों पर सनी के पास वक्त नहीं है। एकता और सनी के बीच किसी भी तरह की कड़वाहट नहीं है। जानकारी यह भी है कि एकता और सनी जल्द ही शो के प्रमोशन के दौरान एक ही सेट पर साथ नजर आ सकती हैं। बता दें कि सनी लियोनी ने सबसे पहले चर्चित और विवादित रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस में हिस्सा लिया था जहां पर महेश भट्ट और उनकी बेटी पूजा भट्ट ने उन पर गौर किया।

इन्हीं दोनों ने सनी को बॉलीवुड इंडस्ट्री में पहला मौका दिया। जिस्म-2 में काम करने के बाद लोग सनी लियोनी को पहचानने लगे। उनका पोर्न स्टार से बॉलीवुड स्टार बनने की ओर बढ़ना उन्हें चर्चित बना गया जिसका सनी ने एडवांटेज लिया। इसके बाद सनी एक पहेली लीला, मस्तीजादे और कुछ कुछ लोचा है जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। जल्द ही वह सलमान खान के भाई अरबाज खान के साथ फिल्म तेरा इंतजार में नजर आएंगी। फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया जा चुका है।

https://www.jansatta.com/entertainment/