प्रियंका चोपड़ा और अभिनेत्री सनी लियोनी ने न्यूयॉर्क में एक दोपहर साथ गुजारी और खूब मजे किए तथा अपनी सेल्फी प्रशंसकों के साथ साझा किया। कुछ ही महीने पहले खबर आयी थी कि ‘क्वांटिको’ स्टार सनी लियोनी के साथ तस्वीरें नहीं खिंचवाना चाहतीं। पिछले वर्ष दिसंबर में खबर आयी थी कि ‘बाजीराव मस्तानी’ स्टार ने एक पुरस्कार समारोह में सनी लियोनी के साथ तस्वीरें खिंचवाने से मना कर दिया था। प्रियंका और सनी ने बाद में ट्विटर पर इसका खंडन किया था। हाल ही में न्यूयॉर्क फैशन वीक, 2016 में रैंप वॉक करने वाली 35 वर्षीय ‘मस्तीजादे’ स्टार ने सोशल मीडिया पर अपनी और प्रियंका की तस्वीर साझा की। उन्होंने लिखा, ‘प्रियंका चोपड़ा के साथ बेहतरीन दोपहर, न्यूयॉर्क में मजेदार वक्त। लव… तुम बहुत अच्छी हो।’
बता दें, न्यूयॉर्क फैशन वीक में रैंप पर चलने वाली पहली बॉलीवुड अभिनेत्री बनी सनी लियोनी ने कहा कि उनके करियर के शुरूआती दौर में उन्हें मॉडल बनने के लिए बहुत मोटी कहा गया था। सनी आठ सितंबर को प्रतिष्ठित फैशन वीक के रैंप पर चलीं और अर्चना कोचर द्वारा डिजाइन किए गए गाउन में शो स्टॉपर के तौर पर बेहद खूबसूरत लग रही थीं। ‘मस्तीजादे’ स्टार के लिए रैंप पर चलना उनके आलोचकों के लिए एक झटका है जो यह सोचते थे कि वह कभी मॉडल नहीं बन सकती हैं। सनी ने न्यूयॉर्क को दिए ईमेल साक्षात्कार में कहा, ‘मुझे बहुत अद्भुत लग रहा था। जब मैं छोटी लड़की थी तो मैं मॉडल बनना चाहती थी और जब मैं 18 साल की हुई तो मैंने इसके लिए कोशिश भी की। मुझसे कहा गया है कि मैं बहुत छोटी, बहुत मोटी, बहुत व्यावसायिक हूं या उन्हें मुझमें दिलचस्पी नहीं थी।’
Read Also: मुझसे कहा गया था कि मॉडल बनने के लिए मैं बहुत मोटी हूंः सनी लियोनी
Such a nice afternoon with @priyankachopra good times in NYC!! LOVE 😉 you are such a doll! pic.twitter.com/Dx8fg36eu6
— Sunny Leone (@SunnyLeone) September 11, 2016

