सनी लियोनी और उनके पति डेनियल वेबर ने हाल ही में एक बच्ची को गोद लिया है। लातूर की निशा को गोद लेकर सनी और डेनियल काफी खुश हैं। वहीं अब सनी-डेनियल निशा के अप-ब्रिंगिंग पर खासा ध्यान दे रहे हैं। सनी बताती हैं कि बेबी अडॉप्शन काफी कठिन प्रॉसेस है, और होना भी चाहिए। हमें निशा को घर लाते लाते करीब 2 साल हो गए। अब हम काफी खुश हैं कि फाइनली निशा हमारे पास आ गई है। सनी कहती हैं कि वह खुद को काफी खुश किस्मत हैं कि निशा ने हमें अपना माता-पिता चुना।
स्टोरी पिक के अनुसार, सनी कहती हैं, ‘निशा को घर लाने के लिए बहुत सारा पेपर वर्क करना पड़ा। अब निशा घर आ चुकी हैं यह हमारा सपना था जो पूरा हुआ। निशा दुनिया की सबसे सुंदर बच्ची है। हम खुशकिस्मत हैं जो उसने हमें चुना। मैं जब भी निशा को देखती हूं वह मुझे प्यारी सी स्माइल देती है, इसके बाद सब कुछ ठीक हो जाता हरै। वह हमारी जिंदगी का उजाला है।’ बच्ची की परवरिश को लेकर सनी कहती हैं, ‘हम एक फैमिली के तौर पर बहुत सारा समय साथ व्यतीत करते हैं। वहीं साथ साथ ही काम भी करते हैं।’
आगे सनी बताती हैं, ‘हम हमेशा से बच्चा अडॉप्ट करना चाहते थे। मेरी यह ख्वाहिश तब की है मैं जब काफी यंग थी। सही पार्टनर मिलने के बाद हम दोनों की राहें और मंजिल एक रही ताल मेल अच्छा रहा और हमने ये डिसीजन लिया।’निशा को लेकर सनी और डेनियल के बहुत सारे प्लान हैं। वह बताती हैं, ‘अभी फिलहाल निशा की जिंदगी में एक नयापन आया है। हम अभी उसे एडजेस्ट करने में मदद कर रहे हैं। वह स्कूल जाएगी,वह बहुत स्मार्ट है। डेनियल और मैं उसे एक इंडिपेंडेंट इंसान बनाना चाहते हैं। फिर वह भविष्य में एक्टर बने, डॉक्टर बने। ये दुनिया उसके लिए ओयस्टर जैसी है। मैं और डेनियल उसके हर सपने को पूरा करेंगे।’