टीवी रियलिटी शो के जरिए इंडिन फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री मारने वाली सनी लियोनी का असली नाम करनजीत कौर वोहरा है। लेकिन दुनिया उन्हें उनके स्क्रीन नेम सनी लियोनी से ही जानती है। सनी कनाडा की जानी पहचानी एक्ट्रेस और मॉडल हैं जो एक समय पॉर्न स्टार भी रह चुकी हैं। सनी ने कई इवेंट्स, फिल्मों और टीवी शो में काम किया। लेकिन उनकी मेनस्ट्रीम अपियरेंस 2005 में एमटीवी वीडियो म्यूजिक अवॉर्ड्स में रही। इस शो में उन्होंने रेड कार्पेट रिपोर्टर का काम किया था। इसके बाद साल 2011 में उन्हें इंडियन टीवी के चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस का हिस्सा बनने का मौका मिला। यह मौका सनी के लिए एक कई नए अवसर लेकर आया। क्योंकि इसी शो के जरिए उनकी बॉलीवुड में एंट्री हुई।
आज सनी बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकी हैं। फिल्मों में काम करने के अलावा सनी कई ब्रांड्स का प्रमोशन भी करती हैं। जिस वक्त बिग बॉस में सनी की एंट्री हुई थी। उस सीजन में सनी शो का सबसे चर्चित चेहरा बन गई थीं। शो पर सनी का पोल डांस आज भी बिग बॉस के फैन्स भूले नहीं होंगे। साल 2011 में बिग बॉस में सुर्खियां बटोरने के बाद सनी ने साल 2012 में पूजा भट्ट की एरॉटिक थ्रिलर फिल्म जिस्म-2 से बॉलीवुड करियर की शुरुआत की। अब तक 26 हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। जिनमें 19 रिलीज हो चुकी हैं और 7 रिलीज होनी बाकी हैं।