बॉलीवुड की ‘बेबी डॉल’ सनी लियोन ने ‘दबंग’ सलमान खान को पछाड़ दिया है। यह हॉट अदाकारा सनी लियोन गुगल में सबसे ज्यादा खोजी गईं हैं।

गुगल सर्च के इस रेस में सनी लियोन ने ना सिर्फ सलमान बल्कि कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पीछे कर दिया है।

एक इटरव्यू के दौरान सनी लियोन ने अपने दिल की बात बोल डाली। सनी लियोन का सपना है कि वह एक दिन ‘दबंग’ सलमान कान के साथ फिल्म करेंगी।

Sunny leone Salman Khan
गुगल सर्च के इस रेस में सनी लियोन ने ना सिर्फ सलमान बल्कि कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पीछे कर दिया है

 

 

सलमान के साथ काम कौन सी अभीनेत्री नहीं करना चाहती लेकिन सनी के लिए सलमान बहुत हैं खास। सनी की मानें तो वह बॉलीवुड में सिर्फ और सिर्फ सलमान खान के लिए ही आईं हैं।

 

हम तो यही चाहेंगे कि सलमान जल्द ही सनी की इस ड्रीम को पूरा कर दे।

Sunny Leone talks about her dream
सनी लियोन का सपना है कि वह एक दिन ‘दबंग’ सलमान कान के साथ फिल्म करेंगी।

 

सनी लियोन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म वन नाइट स्टैंड को लेकर काफी चर्चा में हैं।

इस फिल्म में रति अग्निहोत्री के बेटे तनुज वीरवानी के साथ सनी ‘वन नाइट स्टैंड’ करेंगी।