बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में सनी लियोनी चाय बनाती हुई नजर आ रही हैं। लेकिन सनी का चाय बनाने का तरीका कुछ अलग ही है। सनी ने अपनी पिंक कलर की क्यूट सी केतली को डंडे में लटका रखा है। वहीं केतली के नीचे सनी लाइटर जलाती दिख रही हैं। इस तस्वीर को सनी ने कैप्शन भी दिया है। सनी लियोनी अपनी पोस्ट की हुई तस्वीर के कैप्शन में लिखती हैं,’कृप्या सिर्फ लाइटर से ही चाय न बनाएं। यह बिलकुल काम नहीं करता। मैंने इसे ट्राई किया। लेकिन फेल हो गई lol’

सनी की ये तस्वीर देख लोगों ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। एक यूजर ने इस तस्वीर को देख लिखा, ‘वाह! क्या टेकनीक है, बिलकुल नई और बहुत तेज।’ तो दूसरे यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, ‘बन गई क्या मैजम जी’। एक यूजर ने लिखा, ‘बहुत सारे लाइटर्स का इस्तेमाल करो, क्या पता काम कर जाए।’ तो कुछ लोगों ने इसे ‘बीरबल की खिचड़ी’ कहना शुरू कर दिया।

सनी सोशल मीडिया पर अपनी कई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इससे पहले सनी ने अपनी एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह अपने हाथ में एक चिड़िया लेकर बैठी हैं। इस तस्वीर को कैप्शन देते हुए सनी ने लिखा,’इसे किस करने के बाद भी यह प्रिंस में नहीं बदला।’ बता दें, कुछ दिनों पहले सनी लियोनी अपनी फैमिली को लेकर काफी चर्चा में थी। सनी और पति डेनियल वेबर की जिंदगी में बेटी निशा के आने के बाद अब दो और नन्हें मेहमान आए हैं।

दरअसल, सनी लियोनी ने अपने बच्चों के साथ अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी। साथ ही इस फोटो को सनी ने कैप्शन दिया था- ‘ईश्वर की योजना! 21 जून, 2017 का दिन था, जब डेनियल और मुझे पता चला कि हम शायद कुछ ही समय में तीन बच्चों के माता-पिता बन सकते हैं। अब इतने सालों के बाद अशर सिंह वेबर, नूह सिंह वेबर और निशा कौर वेबर के साथ हमारा परिवार पूरा हो गया है।”

 

After I kissed him…he didn’t turn into a prince!! Wtf  #SunnyLeone

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

https://www.jansatta.com/entertainment/