बॉलीवुड की बेबी डॉल के दीवाने केवल बड़े ही नहीं छोटे बच्चे भी हैं। जी हां ऐसा नहीं हैं कि बोल्ड एंड ब्यूटिफुल सनी अपनी अदाओं से केवल बड़ों को ही दीवाना बनाती हैं। इसके उलट उनका क्यूट और प्यारा अंदाज बच्चों को भी खूब पसंद आता है। इसका नजारा हाल ही देखने को मिला जब एक छोटी सी फैन सनी की गोद से उतरने को राजी ही नहीं हो रही थी।

यह क्यूट सीन एक शूटिंग के सेट पर हुआ। सेट भले ही फिल्मी था लेकिन जो कुछ हुआ वह स्क्रिप्टेड नहीं था। सनी ने जैसे ही बच्ची को गोद में उठाया उसने सनी को गले लगा लिया और आराम से उनकी गोद मे बैठ गई। सनी भी आराम से झुलाती रहीं। सेट पर मौजूद सभी लोग उन्हें देखकर काफी हैरान थे कि बच्ची अपनी फैमिली से अलग सनी को गोद में काफी कंफर्टेबल थी। उसने एक बार भी अपने घरवालों की तरफ नहीं देखा। हद तो तब हो गई जब बच्ची के घर वालों ने उसे अपने पास बुलाना चाहा। घर वालों की लाख कोशिश के बाद भी बच्ची सनी की गोद से उतरने को राजी नहीं थी। सनी भी अपनी इस लिटिल फैन का प्यार देखकर हैरान थीं। वह प्यार से उसे घुमा रही थीं। जब सनी ने बच्ची की फैमिली को बाय कहा तब भी वो गोद से हटने को राजी नहीं थी। फिर आखिर में उसकी मम्मी ने जबर्दस्ती उसे सनी की गोद से वापस लिया गया।सनी ने यह वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था।